पुलिस जवान के घर पर चोरों ने लगाई सेंध, अज्ञात चोर 45 हजार का माल ले उड़े..
देवास। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन पिछले 70 दिनों से लगा हुआ है। इस बीच दो-तीन बार शहर के बीच चोरी हुई है। पहले बायपास स्थित एक ढाबे पर चोरी की घटना सामने आई थी। अब पुलिस विभाग के एक आरक्षक के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया और 45 हजार रुपयों की मश्रुका चोर कर फरार हो गए। बताया गया था कि पुलिस जवान का परिवार बाहर गया हुआ था, और चोरों ने सूना मकान देख सेंध लग दी थी।
चोरी की वारदातों से अब पुलिस भी अछूती नहीं रही। अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह सुरक्षित स्थान पुलिस लाइन स्थित आवासीय परिसर में भी चोरी कर रहे हैं। सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक कुलदीप सिंह सिकरवार का परिवार कहीं बाहर गया हुआ था और आरक्षण अपनी ड्यूटी पर सिविल लाइन थाने में पदस्थ थे। उसी दौरान 30 से 31 तारीख रात को कुलदीप सिंह के पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में घर का ताला तोड़कर चोर घुस गए और अलमारी से 10 ग्राम की सोने की चेन, चांदी की पायजेब और कुछ नकदी चुरा ले गए। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है और 45 हजार का मश्रुका का चोरी होना बताया है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
Comments