कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 5 जून को मनाऐंगे काला दिवस..

कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 5 जून को मनाऐंगे काला दिवस
काली पट्टी, काला मास्क, काला चश्मा, काली टोपी, काले कपड़े पहनकर करेंगे विरोध प्रदर्शन
देवास। प्रदेश का संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ 5 जून को काला दिवस मनाएगा। इस सत्याग्रह के लिए संगठन के नेताओं ने व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष सौरभ सिंह एवं जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 5 जून 2018 संविदा कर्मचारियों के लिए एक 90 प्रतिशत नीति बनाई थी। बावजूद इसके अब तक इस नीति को राष्ट्रीय स्वास्थ्य के मिशन के कर्मचारियों के लिए लागू नहीं किया गया है, जबकी नीति को बने पूरे 2 वर्ष हो चुके हैं उन्होंने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना महामारी की रोकथाम में सबसे आगे आकर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। 5 जून को सभी संविदा कर्मचारी अपने कार्यस्थल कार्य के दौरान काली पट्टी, काला मास्क, काला चश्मा, काली टोपी सहित काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन कर कलादिवस मनाएंगे। श्री गुर्जर ने बताया कि इससे पूर्व आंदोलन को चरणबद्ध ढंग से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि शासन ने उनकी मांग स्वीकार नहीं की तो वह बड़े आंदोलन के लिए अग्रसर होंगे।

Comments