पूर्व निगमायुक्त के कार्याकाल में हुए कार्यों की जांच के लिए पार्षद दल ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन..
पूर्व निगमायुक्त के कार्याकाल में हुए कार्यों की जांच के लिए पार्षद दल ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
पार्षद दल का आरोप : पूर्व निगमायुक्त संजना जैन ने भ्रष्टाचार, अनियमिता राजनीति संरक्षण के चलते द्वेषता पूर्वक कार्य किए
देवास। नगर निगम हमेशा से विवादों से घिरा रहा है। पूर्व आयुक्त संजना जैन के दौरान भी निगम में कई प्रकार के वाद-विवाद देखने को मिले हैं। उस दौरान राज्य में कांग्रेस सरकार थी, तब कांग्रेस ने मांग की थी की महापौर सुभाष शर्मा के कार्यों की जांच की जाए। इसके लिए तत्कालीन आयुक्त संजना जैन को कांग्रेसी नेताओं ने ज्ञापन भी सौंपा था। अब कांग्रेस सरकार सत्ता में नहीं है पुन: प्रदेश में भाजपा की सरकार है। अब पूर्व आयुक्त संजना जैन के कार्यकाल के दौरान किस प्रकार के कार्य हुए हैं उसको लेकर भाजपा पार्षद दल ने निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
पार्षद दल नेता मनीष सेन व अन्य पार्षदों ने पूर्व आयुक्त संजना जैन के विरूद्ध 6 प्रकार की जांच करने के लिए निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा है। जिसके चलते मनीष सेन ने बताया की नगर निगम की पूर्व आयुक्त संजना जैन के द्वारा किये गये निगम में भ्रष्टाचार, अनियमिता, राजनीति संरक्षण के चलते द्वेषता पूर्वक निविदाएं निरस्त करवाना, विद्युत विभाग में बगैर निविदा के लाखों रूपए की विद्युत सामग्री एवं लाइट फिटिंग खरीदना, मद परिवर्तन कर चेहते ठेकेदारों को पेमेंट करना, आदि बातों की मांगो को लेकर आयुक्त विशालसिंह चौहान को जांच करने के लिये मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश यादव, संजय दायमा, अर्जुन चौधरी, धर्मेंद्र पाचुनकर, अजय तौमर, इरफान अली बाबू यादव आदि लोग उपस्थित थे। इस मांग पत्र की प्रतिलिपि, देवास शाजापुर सांसद, विधायक, वर्तमान निगम प्रशासक जिलाधीश को भी भेजी गई है। जिससे कि उच्च स्तरीय जांच हो सके।
Comments