कल से खुलेगी होटले, होटल खोलने से पूर्व करना पड़ेगा सेनेटाइज..कलेक्टर ने ली होटल संचालकों की बैठक..
होटल संचालकों ने अगर नियमों का किया उल्लंघन तो होगी दंडात्मक कार्रवाई, होटल संचालकों को करना होगा इन नियमों का पालन..
देवास। कल से शहर में होटल खुलना शुरू हो जाएंगे। जिसके चलते आज मल्हार स्मृति मन्दिर में सोशल डिस्टेंस के साथ होटल संचालकों की बैठक कलेक्टर ने ली। कलेक्टर ने कहा कि जिसके चलते विभिन्न नियमों के तहत होटल का संचालन किया जाना है। वही उन्होंने कहा कि जो भी होटल संचालक नियमो का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि कंटेंमेंट क्षेत्र में अगर कोई होटल का कर्मचारी निवास कर रहा है तो उसे किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। बैठक में एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम प्रदीप सोनी, निगम आयुक्त विशाल सिंह मौजूद थे।

सभी होटल प्रबंधन को यह व्यवस्था सुनिश्चित करना होगी..
प्रवेश द्वार पर हाथ धुलाई या सेनेटाईजर रखना आवश्यक है, साथ ही बुखार नापने के लिए स्क्रीनिंग करवाना भी आवश्यक है। जिन्हें कोई भी लक्षण न हो वही स्टॉफ एवं अतिथि या टूरिस्ट होटल में प्रवेश करें। स्टॉफ या अतिथियों के लिए फेस कवर/मास्क आवश्यक है एवं वही व्यक्ति होटल में प्रवेश कर सकेगें, फेस कवर या मास्क होटल के अंदर भी हर समय पहनना होगा। मानव संसाधन की तैनाती इस तरह से हो कि सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे। स्टॉफ को हाथो में दस्ताने पहनना जरुरी है, जिससे किसी को संक्रमण का खतरा न रहे। वह कर्मचारी जिनकी उम्र अधिक हो, गर्भवती महिला या किसी अन्य बिमारियों से ग्रसित या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन से ग्रसित हो, अपनी अतिरिक्त सावधानी रखे, उन कर्मचारियों को प्रथम पंक्ति के कार्य में न लगावे। जिससे कि वह जन समुदाय के सीधे सम्पर्क में आने से बचे, होटल प्रबंधन जहाँ आवश्यकता हो वहाँ घर से कार्य करने की छूट देवे। होटल प्रबंधन होटल के बाहर एवं होटल के अंदर के परिसर में जन समुदाय की भीड़ का प्रबंधन सही प्रकार से करे एवं उसमे भी सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करे, बडे समूह में व्यक्तियों को एकत्रित होने की मनाही है। Valet Parking की व्यवस्था जावे, एवं व्यवस्थापक स्टॉफ चेहरे पर मास्क/कवर/दस्ताने अवश्य पहने, एवं दरवाजे Steering, handle चाबी को सही प्रकार से सेनेटाईजर से संक्रमण रहित करें। आगमन एवं निष्कान के लिए अलग-अलग द्वार स्टॉफ, अतिथियों के लिए एवं सामान लाने ले जाने के लिए अलग व्यवस्था की जावे इसमें भी फिजिकल डिस्टेंस 6 फिट की दूरी बनाना आवश्यक है, होटल के बाहर परिसर में विशेष चिन्हित कर गोले बनावे, जिससे कि पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को दूरी बनाने में आसानी हो। एलिवेटर मे चडते उतरते वक्त व्यक्तियों की संख्या सिमित हो एवं फिजिकल दूरी बनाए रखना होगी, Escaltor में व्यक्तियों को दूरी बनाए रखने की सलाह दें एवं सहयोग करें।

जो अतिथि/होटल में ठहरने हेतु आ रहे हैं, को उनकी (Travel history medical condition) साथ ही आईडी, एवं स्वयं का घोषणा पत्र रिसेप्शन पर देना होगा। Poster, standees/आडियो विडियो के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तरीके प्रदर्शित करना होगा। Sanitizer का उपयोग अतिथियों द्वारा किया जावे, इसके लिए Reception पर Hand Sanitizer उपलब्ध कराना होगा अतिथि को हाथ पूर्व एवं पश्चात् फार्म भरना होगा, रजिस्टर में भरना होगा, A & D होटल प्रबंधन ज्यादा से ज्यादा। होटल प्रबंधन द्वारा क्यूआरकोड, ऑनलाईन फार्म डिजिटल पेमेंट ई वालेट को चेक आउट एवं चेकिंग के वक्त बढ़ावा दे। होटल प्रबंधन अतिथियों का लगेज कमरों में भेजने के पहले संक्रमण रहित करना होगा। होटल प्रबंधन अतिथि जो ज्यादा उम्र के हो, गर्भवती माता या कोई अन्य बिमारियों से ग्रसित हो को सलाह दे कि वह अतिरिक्त सावधानी रखे। होटल प्रबंधन अतिथियों को सलाह दे की वह कन्टनमेंट जोन में न जाये। होटल प्रबंधन अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है, जब कोई वस्तु इनवेनेटरी सूची या कोई माल हो तो उसे कवर में रख कर संक्रमण रहित किया जावे। सही प्रकार से व्यक्ति बचाव हेतु फेस कवर/मास्क दस्ताने, हाथ सेनेटाईजर होटल प्रबंधन द्वारा स्टॉफ एवं अतिथियों को प्रदाय किया जाना होगा।

रेस्टोरेंट के लिए दिए गए विवरण/दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। बैठक व्यवस्था इस प्रकार से हो कि रेस्टोरेंट में सामाजिक दूरी बनायी जा सके। डिस्पोजल मेन्यू के उपयोग की सलाह दी जावे। कपड़े के नेपकिन की जगह उच्च गुणवत्ता वाला पेपर नेपकिन के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। ऑर्डर देने की प्रक्रिया संपर्क रहित हो एवं ई-वालेटस को प्रोत्साहित किया जावे। बुफे सेवा की व्यवस्था इस प्रकार से हो कि उसमें भी सामाजिक दूरी बनाई जा सके। रुम सर्विसेस की सेवाओं को प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है, भोजन पहुंचाने वाले कर्मचारियों को निर्देशित किया जावे, कि वह भोजन के पैकेट ग्राहक या अतिथियों को सीधे प्रस्तुत करने के विपरीत उनके कमरे के बाहर पैकेट रख दे, स्टॉफ को जो भोजन घर पहुंचाते है, का भी थर्मल स्कीनिंग होटल प्रबंधन द्वारा किया जाने की व्यवस्था करें। रुम सर्विसेस के लिए अतिथियों द्वारा इंटर कॉम/मोबाईल फोन के द्वारा रुम सर्विसेस प्राप्त की जाना जिससे कि सामाजिक दूरी बनी रहे। खेल कूद/छोटे बच्चे के खेलने की जग को बंद रखा जावें। एयर कंडिशन/वेंटिलेशन की मार्गदर्शिका सी.पी.डब्ल्यू.डी. की मानी जावेगी। जिसमें एयर कंडिशन के तापमान को 24 से 30 सेंटीग्रेड पर रखा जाना होगा। होटल प्रबधन द्वारा सेनेटाईजेशन इस प्रकार से कराया जावे, जिससे कि वाशरुम, पीने के पानी एवं हाथ धुलाई की जगहों पर किया जा सके। सफाई एवं धुलाई नियमित रुप से (I Percent sodium hypochlorite) से की जावे जिसमें दरवाजों के हेडल, लिफ़्ट के बटन, हेंडरेल्स, बैंच, वॉशरुम सभी मे एवं अतिथियों के बैठन की जगहों पर एवं कामन एरिया में की जावे। फेस कवर/मास्क/दस्तानों का फेकने की व्यवस्था सही प्रकार से सुनिश्चित की जावे। वॉशरुम एरिया की सफाई नियमित एवं गहरी सफाई की जावे, जिससे कि वॉशरुम एरिया कीटाणु रहित बना रहे। अतिथियों के ठहरने के कमरों को बार-बार सेनेटाईज किया जावे । रसोई घर में स्टॉफ को निर्देशित कर सामाजिक दूरी बनाये रखने की सलाह दी जावे एवं रसोई घर को भी नियमित रुप से सेनेटाईज किया जा सके।
Comments