चतुर्थ श्रेणी तीन कर्मचारियों ने आत्महत्या की अनुमति के लिए कलेक्टर को दिया आवेदन..

चतुर्थ श्रेणी तीन कर्मचारियों ने आत्महत्या की अनुमति के लिए कलेक्टर को दिया आवेदन
देवास। शहीद जागेश्वर पोलेटेक्निक कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हम्माल महेन्द्र वर्मा, स्वीपर हेमंत सिरेसिया एवं सुरक्षाकर्मी शंकरलाल बांगर ने जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपा आत्महत्या करने की अनुमति मांगी। कर्मचारियों ने बताया कि हम सन 2016 से शहीद जागेश्वर पोलेटेक्निक कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होकर निरंतर कार्य करते आ रहे है, परंतु वर्तमान कॉलेज प्राचार्य द्वारा हमे अपने पद से पृथक कर अलग-अलग कारणों का हवाला देकर हटा दिया गया जो कि निराधार कारणों से अनुचित तरीके से हटाया गया। इसके पूर्व शासन के नियम का हवाला देकर कहां कि अब यह नियुक्ति आउट सोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी। इसलिए आप स्वैच्छिक सहमति देकर पद रिक्त करे, परंतु पद रिक्त न होने के कारण अनर्थ उल्टे सीधे आरोप लगाकर हमें संस्था से हटाया गया। आज हम सभी बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकर खा रहे है। अन्य अनेक कर्मचारी को भी निराधार आरोप लगाकर हटाने की चर्चा है। लाकडाउन के दौरान कॉलेज प्राचार्य द्वारा मनमानी पूर्वक पद से हटया गया एवं आने वाले समय हेतु अन्य कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। कर्मचारियों ने कलेक्टर से मांग की है कि उक्त संस्था के रिक्त पद के विरूद्ध कार्य दिया जाए या आत्महत्या करने की अनुमति प्रदान की जाए।

Comments