नवागत कलेक्टर पहुंचे नेमावर.. प्राचीन शिव मंदिर में किए दर्शन, नर्मदा नदी के घाट पर पहुंचकर किया निरिक्षण..

नवागत कलेक्टर पहुंचे नेमावर..
प्राचीन शिव मंदिर में किए दर्शन, नर्मदा नदी के घाट पर पहुंचकर किया निरिक्षण

देवास। नवागत कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला आज जिले के नेमावर पहुंचे जहां उन्होनें नेमावर व ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया साथ ही वहां पर मौजूद अधिकारियों से भी मुलाकात की, इसके अलावा नेमावर में नर्मदा नदी के घाट का निरिक्षण भी किया वहीं घाट के समीप स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जाकर दर्शन भी किए और मंदिर के पुजारियों के साथ चर्चा भी की थी।

कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने नर्मदा नदी के दर्शन भी किए, नदी का साफ पानी देख कलेक्टर को खुशी भी हुई। निरिक्षण के दौरान एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी, सीएमएचओ डॉ. सक्सेना ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया सहित अन्स अधिकारी मौजूद थे।

Comments