विधायक ने गेंहू खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण..
जब तक आखिरी किसान की उपज नहीं तुल जाती जारी रहेगी खरीदी : विधायक
देवास। विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने विधानसभा क्षेत्र के समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा की उनकी समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवा सहकारी संस्था दत्तोतर केंद्र क्रमांक 1, 2, 3 एवं 4 का निरीक्षण तथा कृषि उपज मंडी प्रांगण भैसुनी खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने खरीदी गई गेहूं का परिवहन शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।

पिछले कई दिनों से उपार्जन केंद्रों पर गेहूं खरीदी को लेकर बवाल मच रहा हैं, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी हो रहे हैं। उपार्जन केंद्रों के सामने ट्रैक्टरों की कतारें भी लग रही है। इसी के चलते आज विधायक गायत्री राजे पंवार ने भैसूनी उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है जब तक आखरी किसान का गेहूं नहीं तुल जाता है तब तक खरीदी जारी रहेगी। विधायक ने किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भैसूनी उपार्जन केंद्र पर करीब 20 हजार मेट्रिक टन गेहूं को देखकर उन्होंने तत्काल उसके ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था कराई ताकि वहां गेहूं रखने की जगह बनाई जा सके। विधायक श्रीमती पवार ने बताया कि पिछले वर्ष 35 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 11 हजार किसानों ने अपना गेहूं बेचा था। उसकी तुलना में इस साल 68 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 53 हजार किसान अपना गेहूं बेच चुके हैं, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। किसान इस बार मंडी में गेहूं बेचने की बजाय उपार्जन केंद्रों पर अपना गेहूं बेच रहे हैं क्योंकि सरकार उन्हें बेहतर मूल्य दे रही है। जब इतने बड़े पैमाने पर काम होता है तो छोटी मोटी समस्याएं तो आती ही हैं। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बारे में उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों पर जबरन राजनीति कर रहा है अगर कोई समस्या है तो वह बताएं।
Comments