अवैध डीजल कारोबार पर पुलिस ने मारा छापा, दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा..
अवैध डीजल कारोबार पर पुलिस ने मारा छापा, दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
चोरी का डीजल कम दाम में खरीदकर ढाबों व वाहन चालकों को बेचते थे
देवास। मांगलिया डिपो से डीजल लेकर अपने गंतव्य की और जाने वाले कुछ टेंकर चालकों से चोरी का डीजल कम दाम में खरीदने वाले दो चोरों को औद्योगिक थाना पुलिस ने मय डीजल टेंकर सहित पकड़ा है। डीजल की किमत 10 लाख 40 हजार रूपए व टेंकर की किमत 10 लाख रूपए बताई गई है।
टेंकर में 10 लाख 40 हजार रूपए का डीजल था, जिसे जब्त कर लिया गया है। मामले को लेकर बताया गया है की मुखबिर से थाना प्रभारी अनिल शर्मा को सूचना मिली थी की बायपास मार्ग पर ब्रिज के नीचे टेंकर में चोरी का डीजल लेकर बेचने की तैयारी की जा रही है। जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर टेंकर को जब्त कर लिया गया। टेंकर में सवार आरोपी आजीम उर्फ बिट्टू पिता अब्दुल हबीब निवासी रसूलपुर देवास व श्याम दयाराम जाटव निवसी तैलन जिला राजगढ़ को पकडक़र पूछताछ की तो उन्होनें बताया की डीपो से निकलने वाले टेंकर चालक व ट्रक चालकों से चोरी का डीजल कम दामों पर खरीदकर एकत्रित करते थे। अधिक मात्रा में डीजल होने के बाद डीजल अलग-अलग ढाबों या अन्य वाहन चालकों को बेच देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मय टेंकर व डीजल के साथ धरदबोचा है। पुलिस ने इन पर अपराध क्रमांक 382/2020 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
ऐसे पकड़ाए थे आरोपी
29 जून को औद्योगिक थाने के निरीक्षक क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे, इस दौरान पालनगर नागदा फन्टे पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक टेंकर क्रमांक आरजे 09 जीबी 8505 से एक व्यक्ति टेंकर को बायपास पालनगर ब्रिज के नीचे लगाकर लोगो को डिजल सस्ते दामो में बेच रहा है। सूचना पर राहगीर निक्की उर्फ नईम पिता अल्ला रखा उम्र 32 साल निवासी छोटी मस्जिद के पास रसुलपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र, राजा पिता अय्यूब शेख उम्र 28 साल निवासी रसुलपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र हमराह लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा जहां पर पुलिया की आड़ से देखा व पुलिस को दिखाया एक व्यक्ति टेंकर क्रमांक आरजे 09 जीबी 8505 से एक हरे रंग के पाईप टेंकर में लगाकर उसमे से डिजल एक केन नीले रगं की उसमें डिजल भर रहा था जिसे एक लडक़ा पकड़े हुए था तथा दूसरी केन काले रंग की नीचे रखी हुई थी। जिनको फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। डीजल बेचने वाले से डीजल का बिल के बारे में व डीजल के संबंधित कागजात के बारे में पूछा तो चालक ने कोई कागजात नहीं होना बताया व नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद अजीम उर्फ बिटू पिता अब्दुल हबीब उम्र 32 साल निवासी 72 रसुलपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास का होना बताया व दुसरे का नाम श्याम जाटवा पिता दयाराम जाटवा जाति जाटव उम्र 35 साल निवासी ग्राम अमलार थाना तलेन जिला गजगढ़ का होना बताया। आरोपीगण का यह कृत्य अति आवश्यक वस्तु का अवैध भण्डारण करने में अपराध धारा 3/7 ईसी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से आरोपी मोहम्मद अजीम उर्फ बिटू पिता अब्दुल हबीब जाति मुस उम्र 32 साल निवासी 72 रसुलपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र के कब्जे से एक टेंकर आरजे 09 जीबी 8505 जिसमें 13 हजार लीटर डीजल भरा हुआ था। डीजल व ट्रक की कुल कीमत 20 लाख 40 हजार रुपये व एक मोबाईल ओपो कंपनी का नीले रंग का व वाहन क्रमांक आरजे 09 जीबी 8505 के कागजात वाहन का रजिस्टेशन फिटनेस मय ड्रायविंग लायसेन्स व नगदी 2 हजार रुपये व एक पाईप प्लास्टिक का हरे रंग का करीबन छ: फिट 9 इंच का जब्त कर आरोपी श्याम जाटवा पिता दयाराम जाटवा जाति जाटव उम्र 35 साल निवासी ग्राम अमलाह थाना तलेन जिला राजगढ हाल मुकाम मांगलिया इंदौर को गिरफ्तार किया व आरोपी श्याम जाटव के कब्जे से एक केन नीले रंग की जिसमें डीजल 30 लीटर भरा हुआ व एक केन काले रंग की खाली जब्त की गई। आरोपी को मय टेंकर में से एक लीटर डिजल एक बिस्लेरी की बाटल में निकाल कर सील किया व एक लीटर डिजल केन में से निकालकर बिस्लेरी की बाटल में सील की गई व जब्त शुदा कागजात व जब्तशुदा वाहन क्रमांक आरजे 09 जीबी 8505 केने व आरोपीगणो के व हमराह फोर्म सउनि के के परमार, आर.227 अर्पित श्रीवास्तव, आर. 218 सतीश सिकरवार वापस थाने पर आए। जहां जब्त किया गया माल प्रधान आरक्षक को सुपुर्द किया व टेंकर जो डीजल से भरा हुआ था उसे थाना परिसर में खड़ा किया गया।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उपरोक्त बदमाश की धरपकड़ करने में थाना औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षक अनिल शर्मा, सउनि केके परमार, आर.218 सतीश, आर. 227 अर्पित आर. 317 अमरीश सिह आर. 283 प्रेमनारायण सैनिक चालक 238 बन्नालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments