ऑनलाइन क्लास व शिक्षण शुल्क के विरोध में दिया कांग्रेस ने ज्ञापन..

ऑनलाइन क्लास व शिक्षण शुल्क के विरोध में दिया कांग्रेस ने ज्ञापन
अशासकीय शिक्षण संस्थाएं अभिभावकों पर शिक्षण शुल्क के लिए बना रही दबाव :- संजय कहार

देवास। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में सभी विद्यालय अब तक बंद हैं, वहीं अधिकांश अशासकीय विद्यालयों में ऑनलाईन पढ़ाई कराई जा रही है, जिसके एवज में भी विद्यालय संचालक विद्यार्थियों के अभिभावकों से फिस भी ले रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के बाद अब स्कूल प्रशासन अभिभावकों से फिस वसूलने को लेकर दबाव बना रहा है। इन्हीं बातों को लेकर कांग्रेसी नेता संजय कहार व अन्य नेता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन दिया है।

 

पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय कहार ने बताया की कोरोना महामारी के दौरान रोजगार बंद होने से आजिविका का गहन संकट आ गया है। जिसमें मध्यमवर्गीय लोग भी अछूते नहीं रहे हैं। जिले में कुछ अशासकीय विद्यालयों के द्वारा कक्षा 6 टी से 12 वीं तक के बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई शुरू कर दी गई है जिसके एवज में भी फिस वसूलने को लेकर स्कूल संचालकों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। वहीं कई पालकों के पास एन्ड्राईड मोबाइल भी नहीं है जिसके चलते बच्चे क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं।

Comments