आज आई कोरोना रिपोर्ट में दो पॉजिटिव, जिसमें एक शहर से व एक ग्रामीण से..
आज आई कोरोना रिपोर्ट में दो पॉजिटिव, जिसमें एक शहर से व एक ग्रामीण से
आज 14 पॉजिटिव ने जीती कोरोना से जंग, अब तक 219 पॉजिटिव में 10 की हुई मौत, 186 मरीज हुए ठीक, अब 23 एक्टिव मरीज
देवास। आज आई कोरोना हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक 14 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जिन्हे अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिसमें 13 अमलतास अस्पताल से व जिला चिकित्सालय से 1 मरीज की छुट्टी हुई है। आज आई रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजिटिव जिसमें नगर निगम कॉलोनी का एक 25 वर्षीय युवक और जिले के सोनकच्छ तहसील के सांवेर में एक 26 वर्षीय युवक पॉजिटिव आए हैं। इस तरह से अब तक 219 पॉजिटव मरीज पूरे जिले में हो चुके हैं, जिसमें 10 की मौत हो चुकी है वहीं 186 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस तरह से अब कुल 23 मरीजों का उपचार जारी है।
Comments