नहीं निकली रथयात्रा भगवान जगदीश का सिंगावदा में किया पूजन..
देवास। प्रतिवर्ष निकलने वाली भगवान जगदीश की रथ यात्रा इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते नहीं निकल पाई। श्रद्धालुओं ने घर घर ही पूजन कर भगवान का आह्वान किया। इस अवसर पर ग्राम सिंगावदा में भी भगवान जगदीश का पूजन कर प्रसादी वितरण किया गया।

इस दौरान सभी ने भगवान जगदीश से विश्व कल्याण की प्रार्थना की। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से जल्द मुक्ति की कामना की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दीपक जोशी, कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी, संस्था भगवा राज के महेश चौहान महेंद्र व्यास, त्रिपाल सिंह पवार, डालचंद कलमोदिया, सोहन चौधरी, दिलीप पटेल, आनंद शर्मा, संजू सांवरिया, राधेश्याम चौधरी, सीताराम पटेल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Comments