अब राजोदा रोड़ पर किसानों ने किया चक्काजाम...पूर्व विधायक मनोज चौधरी किसानों को समझाईश देने पहुंचे तो किसानों ने किया विरोध..
अब राजोदा रोड़ पर किसानों ने किया चक्काजाम
पूर्व विधायक मनोज चौधरी किसानों को समझाईश देने पहुंचे तो किसानों ने किया विरोध
कल जीतू पटवारी ने किसानों को दी थी समझाईश तो किसानों ने खोल दिया था चक्काजाम, आज पूर्व विधायक का हुआ विरोध
देवास। पिछले कई दिनों से किसानों की उपज तुलाई को लेकर जिले के लगभग समस्त उपार्जन केन्द्रो पर किसानों के द्वारा चक्काजाम व प्रदर्शन किया जा रहा है। गत दिवस भौंरासा टोल नाके के पास बोलासा उपार्जन केन्द्र पर भी चक्काजाम हो गया था, उस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का निकलना हुआ जिस पर किसानों को उन्होनें समझाईश दी जिसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ था। आज दोपहर में जिले के राजोदा के उपार्जन केन्द्र पर किसानों की उपज की तुलाई 3 बजे तक नहीं हो पाई जिसके चलते यहां पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया। जिसे देख पूर्व विधायक मनोज चौधरी यहां पहुंचे तो उनका जमकर विरोध हो गया।

वहीं कल जब भौंरासा स्थित उपार्जन केन्द्र पर मंत्री जीतू पटवारी ने किसानों को समझाईश दी थी तो उनके समझाने पर किसानों ने चक्काजाम खोल दिया था, किंतु आज जब मनोज चौधरी ने किसानों को समझाने का प्रयास किया तो उनका विरोध हो गया। बताया जाता है की जीतू पटवारी व मनोज चौधरी दोनों की रिश्तेदारी भी है, ऐसे में एक भाई किसानों को समझाने पहुंचता है तो उसकी बात को किसान मान लेते हैं वहीं दूसरा भाई जो कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम चुका है और वह किसानों को समझाने गया तो उसका विरोध हो गया। इससे पहले जब मनोज चौधरी जब कांग्रेस से विधायक थे तो उनका ऐसा विरोध नहीं देखा जो आज देखने को मिला है।

वहीं किसानों ने अपनी पीड़ा बताई की पिछले 31 मई से आज 9 जून तक किसान अपनी उपज लेकर उपार्जन केन्द्र पर खड़े हैं लेकिन किसानों की उपज की तुलाई नहीं हो पा रही है। वहीं उपार्जन केन्द्रों पर बड़े कांटे की अपेक्षा छोटे कांटे से तुलाई की जा रही है, जिसके कारण परेशानी बनी हुई है। वहीं मनोज चौधरी ने जब किसानों को समझाने का प्रयास किया तो किसानों ने उनके आश्वासन पर बात नाराजगी जताते हुए कहा नेताजी सिर्फ किसानों के साथ फोटा खिंचवाने आते हैं और चले आते हैं।
Comments