अब अज्ञात चोरों ने आंगनवाड़ी केन्द्र को भी नहीं छोड़ा..
अब अज्ञात चोरों ने आंगनवाड़ी केन्द्र को भी नहीं छोड़ा..
चोरों ने आंगनवाड़ी केन्द्र से चुराए लाडली लक्ष्मी योजना के दस्तावेज व अन्य सामाग्री
देवास। कोरोना वायरस के चलते जब से लॉकडाउन लगा है तब से शहर सहित जिले में कुछ स्थानों पर चोरी की वारदातें हुई है। पहले भोपाल रोड़ स्थित एक ढाबे पर चोरी की वारदात हुई थी, फिर सूने मकान को देखे चोरों ने हाथ साफ किया था। गत दिनों एक पुलिस आरक्षक के निवास पर चोरी की वारदत हुई थी। अब चोरों ने आंगनवाड़ी केन्द्र को भी नहीं छोड़ा है। यहां पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया और आंगनवाड़ी केन्द्र पर जो हाथ लगा वह लेकर फरार हो गए। बताया गया है की आंगनवाड़ी केन्द्र पर ताला लगा हुआ था, जिसे सूना पाते चोरों ने केन्द्र का ताला तोड़ा और केन्द्र में से बर्तन, वजन करने की मशीन, टीकाकरण का रजिस्टर, लाड़ली लक्ष्मी योजना की पंजीयां पर हाथ साफ कर दिया।
सिविल लाईन थाना अंतर्गत ग्राम लोहारी में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 प्रतिदिन खुलता है। गत 2 जून को भी केन्द्र खुला था जो शाम 6 बजे बंद कर दिया गया था। उल्लेखनीय है की वर्तमान में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को बुलाकर उनका वजन किया जा रहा है, इसलिए आंगनवाड़ी केन्द्र भी लगभग प्रतिदिन खुल रहे हैं। लोहारी में अगले दिन 3 जून को जब आंगनवाड़ी केन्द्र खोला तो केन्द्र का ताला टूटा हुआ था, अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। बताया गया है की केन्द्र पर कार्यरत शबनम पति रफीक खान ने यहां के हालात देखे तो तत्काल पुलिस को सूचना की जिस पर मौके पर पुलिस पंहुची जहां उन्होनें जांच की। शबनम ने बताया की यहां से बर्तन, वजन करने की मशीन, टीकाकरण का रजिस्टर, लाड़ली लक्ष्मी योजना की पंजीयां सहित अन्य चीजें चोरी हुई है। पुलिस ने फरियादी शबनम की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 में अपराध दर्ज कर लिया है।
Comments