शहर के बद्रीधाम नगर में एक महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव..
शहर के बद्रीधाम नगर में एक महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इंदौर की निजी लेब में कराया था टेस्ट
देवास। शहर में लगातार तीन दिन से सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। वहीं कल रात बद्रीधाम नगर निवासी एक महिला की रिपोर्ट इंदौर की एक प्राइवेट लैब की जांच में पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉक्टर आरके सक्सेना ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट मिल गई है और महिला को अमलतास में भर्ती करवाया जाएगा। बताया गया है की महिला को सिर दुखने की समस्या थी, जिस पर इंदौर के निजी चिकित्सक ने उन्हें कोविड-19 की जांच करने के लिए भी कहा था। जिस पर महिला ने इंदौर के निजी लेब में जांच कराई थी, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
तीन दिन से नेगेटिव आ रही जांच अचरज..
स्वास्थ्य विभाग की और से पिछले 3 दिनों से लगातार सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। अमलतास हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को आज सीरियस होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। अमलतास अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है की मरीज को हार्ट की समस्या है इसलिए वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं बताया गया है की हार्ट की समस्या वाले मरीज के परिवार में तीन लोगों पॉजिटिव थे। जबकि हार्ट मरीज की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया गया है की उन्हें सभी कोरोना की ही लक्षण हैं लेकिन लगातार सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आना भी स्वास्थ्य विभाग की जांच पर प्रश्र अंकित कर रहा है। इस तरह से लगातार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग के लोग इस पर अचरज कर रहे हैं। गौरतलब है कि देवास की जांच रिपोर्ट भोपाल की एक शासकीय लेब से आती है।
Comments