अभिभाषक से थाना प्रभारी ने बेट्री के मांगे थे पैसे, नहीं देने पर किया था अभद्र व्यवहार..

अभिभाषक से थाना प्रभारी ने बेट्री के मांगे थे पैसे, नहीं देने पर किया था अभद्र व्यवहार
अभिभाषक संघ ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
देवास। जिले के सोनकच्छ थाने पर अभिभाषक के साथ थाना प्रभारी ने अभद्र व्यवहार किया जिसके चलते आज अभिभाषक संघ के समस्त पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां अतिरिथ्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर थाना प्रभारी की शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। अभिभाषक संघ ने बताया की गत दिनों अभिभाषक उनके पक्षकार के एक मामले को लेकर थाने पर गए थे, जहां गाड़ी की बेट्री के पैसों की मांग थाना प्रभारी ने की थी नहीं देने पर अभिभाषक के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था।


यह है मामला
सोनकच्छ में अभिभाषक संघ के सदस्य जीवन सिंह गुर्जर विधि व्यवसाय पिछले 10 वर्ष से सोनकच्छ न्यायालय में नियमित रूप से कर रहे हैं। उन्होनें बताया की गत 27 जून की रात करीब 8-8 बजे के दरमियान वह सोनकच्छ थाने पर उनके पक्षकार के संबंध में चर्चा करने के लिए गए थे। उसके एक दिन पूर्व भी थाने पर गए थे, जहां थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी में एसआई बारेला से चर्चा कर पक्षकार को वापस से भेजने का बोलकर आ गए थे। उसके बाद एसआई बारेला का उनके मोबाइल पर फोन आया था की आपके पक्षकार को थाने पर भेज दिजिए उससे पूछताछ करने के बाद उसे वापस भेज दिया जाएगा। लेकिन थाना प्रभारी प्रीति बाथरी ने उनके पक्षकार के साथ अभद्र व्यवहार किया उसके साथ मारपीट की गई। उसे दोपहर से लेकर रात 11 बजे तक थाने पर बैठाया गया। जिसके बाद जब अभिभाषक जीवन सिंह थाने पर गए तो थाना प्रभारी प्रीति बाथरी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कहा की आपको यहां आने के लिए किसी ने पीले चावल देकर बुलाया है। वहीं अभिभाषक जीवन से गाड़ी की बैटरी के संबंध में पैसे मांगे, जिस पर अभिभाषक ने पैसे देने से मना कर दिया तो थाना प्रभारी ने कहा की तुम्हारे विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कर दूंगी और तुम जिसके लिए आए हो उसके खिलाफ भी झुठा मुकदमा दर्ज करूंगी। इस प्रकार आरक्षी केन्द्र में ही तथाकथित आरक्षी केन्द्र प्रभारी ने स्वयं न्यायाधीश बनकर प्रकरण को निपटाने का विधि विरूद्ध प्रयास किया है। फिर भी अभिभाषक ने उनसे निवेदन किया की उनकी बात सुन लिजिए फिर आपको जो करना है किजिए। लेकिन अभिभाषक की किसी भी प्रकार से कोई बात नहीं सुनी और उनको वहां से तुरंत जाने के लिए कह दिया। अभिभाषक जीवन ने बताया की जिस व्यक्ति के लिए वह गए थे उसके विरूद्ध झूठी शिकायत कर मेरे पक्षकार से पैसे की मांग की गई। वहीं जिस गाड़ी को लेने के लिए थाना प्रभारी प्रीति बाथरी के द्वारा इंदौर भेजा गया था, वह गाड़ी क्रमांक एमपी 09 जीजी 1427 आयशर में बेट्री ने नहीं होगी तो मुझ पर दबाव बनाकर मुझसे पैसे लेने की बात कही थी, जिस पर अभिभाषक ने कहा की किसलिए पैसे दूं तो थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। अभिभाषक संघ ने मांग की है की थाना प्रभारी के विरूद्ध योग्य अनुशासनात्मक कार्रवाई करके उन्हें यहां से हटाया जाए ताकि भविष्य में अधिवक्तागण के साथ पक्षपात पूर्ण कार्रवाई न हो। अभिभाषक संघ ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा की थाना प्रभारी का आचरण जनता एवं अभिभाषक के विरूद्ध अभद्र पूर्ण व्यवहार के कारण जनमानस में प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। इस मामले को लेकर सोनकच्छ अभिभाषक संघ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर को उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। इस मौके पर सोनकच्छ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मोहन मालवीय सचिव अब्दुल समीर शेख उपाध्यक्ष विवेकानन्द लुनिया वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र कुमार व्यास, धर्मेन्द्र सिंह मालवीय अर्जुनसिंह ठाकुर, राजेश सोलंकी सहित जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज हेतवाल सचिव प्रवीण शर्मा पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी पुस्कालय सचिव पंकज मंगरोलिया व अन्य सदस्यगण उपस्थित।

Comments