आईजी ने पुलिसकर्मियों से किया संवाद..

आईजी ने पुलिसकर्मियों से किया संवाद
हमारी थोड़ी सी लापरवाही भी हमें भारी पड़ सकती है :- आइजी राकेश गुप्ता
कोरोना के दौरान मुस्तेदी से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया

देवास। शुक्रवार को उज्जैन संभाग आईजी राकेश गुप्ता पुलिस ग्राउंड पर पहुंचे जहां उन्होंने सलामी लेते हुए पुलिसकर्मियों से संवाद किया। नवागत पुलिस अधीक्षक शिवदयालसिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, डीएसपी, एसडीओपी ग्रामीण सीएसपी सहित समस्त थाना प्रभारी के साथ संवाद किया। आईजी के आने पर पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जिले में आगे की कोरोना से निजात पाने के लिए कार्य योजना को लेकर पुलिस के अधिकारियों से चर्चा भी की थी।

इसके साथ ही पुलिस के द्वारा गए सेवा कार्यों की भी आईजी राकेश गुप्ता ने प्रशंसा की उन्होंने बोला कि कोरोना के काल में प्रवासी मजदूरों को देवास पुलिस के अद्वितीय प्रयास से उनके गंतव्य की और भेजा गया है। अनलाक में लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ मुंह पर मास्क लगाने की समझाइश भी पुलिस अधिकारियों को दी। उन्होनें कहा की बीमारी अभी कमजोर नहीं हुई है। अभी भी सावधानियां रखना जरूरी है। सभी कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। हमारे जो कर्मचारी 50 की उम्र से ज्यादा है उन्हें विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। इस प्रकोप और बीमारी से निपटने के लिए नए-नए तरीकों की तलाश करना चाहिए। आईजी राकेश गुप्ता ने कहा कि शहर में एक बात ध्यान देखने को मिली कि लोग मास्क का उपयोग कम कर रहे हैं। पुलिस विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को लोगों को फेस मास्क पहनने के लिए जागरूक करना पड़ेगा के मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाए। हमारी थोड़ी सी लापरवाही भी हमें भारी पड़ सकती है।

Comments