लॉकडाउन खुलने के बाद से वाहनों का अंधगति से चलना जारी..
आज भी हुई एक और घटना : बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की हुई मौत
देवास। लॉकडाउन खुलने के बाद यातायात बढ़ गया है, जिस पर वाहन चालक अनियंत्रित गति से वाहन दौड़ा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर में भी यातायात बड़ा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन यातायात विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं शहर में यातायात सिग्रल पाईंट भी लॉकडाउन लगने के बाद से ही बंद है। जिसके कारण कोई भी वाहन चालक अपनी मनमर्जी से वाहन दौड़ा रहा है। इसी के चलते पिछले दिनों भी घटनाएं हुई है। आज दोपहर में भी एक ऐसी ही दुर्घटना हो गई जिसमें बाक सवार को ट्रक ने टक्कर मारी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इंदौर-भोपाल मार्ग पर ग्राम खटांबा के पास अमरपुरा फाटे पर बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर डायल 100 मौके और टोल टैक्स की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जानकारी के अनुसार इंदौर-भोपाल हाईवे पर बाइक एमपी 41 एमक्यू 7281 से जा रहे सुनील पिता अमरनाथ खत्री 52 वर्ष निवासी तिलक मार्ग सोनकच्छ को ग्राम खटांबा के आगे अमरपुरा फाटक के पास ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच एच 9907 ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर डायल 100 और टोलटैक्स एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। बताया गया है की ट्रक का चालक टक्कर मारने के बाद भाग गया था जिसे वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
Comments