निगम आयुक्त ने शहर को आवारा सुअरो से मुक्त करने के दिए निर्देश..
7 दिनों में पालतू सुअरों को शहरी सिमा से बाहर छोड़े, सुअरों के विचरण करते पाए जाने सुअर पालकों के विरुद्ध होगा प्रकरण दर्ज..
देवास। शहरी सीमा क्षेत्र में आवारा सुअरो की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उन्हे शहर से बाहर भेजने के लिये नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा समस्त सुअर पालको से अपील की है कि वे अपने पालतु सुअरो को 7 दिवस में शहरी सीमा क्षेत्रो से बाहर सुरक्षित स्थानो पर छोडें। शहर में आवारा सुअरो के विचरण करने से गंदगी फैलती है, जिससे आम नागरिको मे संक्रमण का खतरा बना रहता है। शहर में आवारा सुअरो के विचरण करते पाये जाने पर सुअर पालाको के विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया जावेगा।
Comments