निसर्ग चक्रवात के चलते मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..

निसर्ग चक्रवात के चलते मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देवास सहित प्रदेश के 27 जिलों में औरेंट अलर्ट घोषित
देवास। निसर्ग चक्रवात ने पहले महाराष्ट्र में प्रवेश किया जो अब धीरे-धीरे मध्यप्रदेश की और बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने अब अलर्ट भी जारी किया है, जिसके मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। जिसके मुताबिक देवास सहित प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जिसमे देवास, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, और अशोकनगर में भारी बारिश और अति बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों को औंरेज अलर्ट घोषित किया है।

Comments