अब भी किसान कतारबद्ध खड़े इंतजार कर रहे, कब तुलेगी उपज..

अब भी किसान कतारबद्ध खड़े इंतजार कर रहे, कब तुलेगी उपज..
बालगढ़ उपार्जन केन्द्र पर गेहूं बारिश में भीगा, वेयर हाऊस के नौकरों ने मना किया गीला गेहूं नहीं लेंगे
किसानों ने विधायक को की शिकायत, सुनाई अपनी पीड़ा

देवास। पिछले एक सप्ताह से जिले भर से किसान जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की उपज लेकर पहुंच रहे थे। यहां बालगढ़ स्थित उपार्जन केन्द्र पर किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे जहां पिछले कई दिनों से किसान उपज की तुलवाई का इंतजार कर रहे हैं। किंतु जिला प्रशासन की लापारवाहियों का नतीजा है की यहां पर किसानों की उपज समय पर नहीं तुल पा रही है जिसके कारण किसान यहां अब भी कतारबद्ध खड़े इंतजार कर रहे हैं। वहीं यहां पर न तो हम्मालों की व्यवस्था हो पा रही है न ही बारदान की व्यवस्था ऐसे में कल रात से बारिश का दौर जारी है और कई किसानों की उपज भी भीग गई। ऐसे में किसानों को सिर्फ नुकसान के और कुछ हाथ नहीं लग रहा है। वहीं किसानों ने इस मामले में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार व एसडीएम को भी सूचना दी लेकिन एसडीएम से किसानों की चर्चा नहीं हो पाई थी। किसानों ने विधायक को अपनी पीड़ा भी सुनाई जिस पर उन्हें आश्वस्त किया है की जल्द ही उनकी उपज तुलने लगेगी आगे कोई समस्या नहीं आएगी।


बालगढ़ स्थित वेयर हाऊस की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है, यहां पर किसानों को उपज लेकर बुला लिया है, लेकिन अव्यवस्थाओं का आलम यह है की न तो यहां पर बारदान है और न ही किसानों की उपज समय पर तुल पा रही है। जबकि पिछले दिनों देवास अपडेट से चर्चा करते हुए एसडीएम प्रदीप सोनी ने कहा था की व्यवस्थाएं सुधारी जा रही है और जल्द ही किसानों को आ रही परेशानी से निजात दिला दिया जाएगा। इसके बावजूद व्यवस्थाएं जस की तस ही है। आज भी कई किसान जो पिछले दिनों से ट्रेक्टर में उपज लेकर खड़े है वह सिर्फ इंतजार कर रहे हैं की उनकी उपज जल्द ही तुल जाएगी। मामले को लेकर सहायक सचिव आंनद सिंह चौहान ने बताया की हमें निर्देश दिए गए थे की बड़ा कांटा कराकर किसानों की उपज खाली करानी है तो यही किया गया। वहीं वेयर हाऊस के नौकरों ने उपज खाली कराने के बाद कहा की यह माल हम नहीं लेंगे यह गीला है। जिसके चलते उन्होनें यहां पर कार्य कर रहे लोगों को कल भी भगा दिया था और आज भी ऐसा ही किया और अब यहां रखा गेहूं पूरी तरह से गीला हो गया। उक्त वेयर हाऊस किसी इंदौर के व्यापारी का है जो शिप्रा सोसायटी के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। वहीं ग्राम लोहारी से आए एक किसान ने बताया की उनके पास 6 ट्राली गेहूं है जो 24 मई से इंतजार कर रहे हैं की अब उनका नंबर आएगा।

Comments