कल से धार्मिक स्थल भी होंगे अनलॉक..धार्मिक स्थल खुलने से कोरोना काल समाप्त होगा :- पुजारी
कल से धार्मिक स्थल भी होंगे अनलॉक..
धार्मिक स्थल खुलने से कोरोना काल समाप्त होगा :- पुजारी
सुबह की पहली किरण के साथ मंदिरों के खुलेंगे पट
देवास। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल बंद किए गए थे। वहीं पिछले ही दिनों प्रदेश मुख्यमंत्री ने 8 जून से खोलने के आदेश दिए थे। उसी के चलते समस्त मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च सहित लॉकडाउन के बाद से कल से प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं उसी तारतम्य में टेकरी पर भी तुलजेश्वरी व चामुण्डा माता मंदिर सहित समस्त भगवान के मंदिर भी कल से खुलेंगे। इसके तहत सोशल डिस्टेसिंग व सेनेटाईज करने की व्यवस्था करने के लिए मंदिर, मस्जिद प्रबंधकों को प्रशासन ने अवगत करा दिया था।

गौरतलब है की 2 माह के अधिक समय से धार्मिक स्थल भी बंद थे, लेकिन अब 2 माह के बाद धार्मिक स्थल खुलने आम लोगों में भी काफी उत्साह है। वहीं जिला प्रशासन ने आदेश भी दिए थे की मंदिर को समय-समय पर सेनेटाईज करने के आदेश भी जारी किए थे। वहीं चामुण्डा माता मंदिर पुजारी मुकेश नाथ ने बताया की पूजा भी होगी प्रार्थना भी होगी और मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च खुलने के बाद कोरोना वायरस जैसी बिमारी भी खत्म हो जाएगी।

Comments