पेट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस ने जताया विरोध..

पेट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने किया विरोध
जवाहर चौक से निकाली साइकल यात्रा, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

देवास। पूरे देशभर में पेट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर आम लोग बढ़ती मंहगाई से परेशान है। इसी के चलते आज कांग्रेस नेता जवाहर चौक से साइकिल यात्रा के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां बढ़ती पेट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर ज्ञापन दिया गया।


      कोरोनावायरस के चलते 75 दिन तक देश में लाक डाउन रहा इस दौरान सारे व्यापार-व्यवसाय बंद रहे जैसे ही लाकडाउन खुला वैसे ही केंद्र सरकार के पेट्रोल मंत्रालय ने लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना शुरू कर दिए। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से आज सुबह 11 बजे कांग्रेसजन साइकिल चलाते हुए साईकिल यात्रा के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

Comments