कोरोना संक्रमण के चलते आधार केंद्र हुए थे बंद, अब शुरू होंगे आधार केंद्र..
सोशल डिस्टेसिंग के साथ नियमों का करना होगा पालन..
देवास। कोरोना संक्रमण के चलते जिले के सभी आधार केंद्र प्रशासन ने बंद करने के आदेश 23 मार्च को जारी किए थे। वही आधार केंद्र बंद होने के बाद लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। किंतु अब लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद अब आधार केंद्रों को पुनः शुरू करने के आदेश कलेक्टर ने दिए है।

कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए लिखित आदेश दिए है कि यूआईडीएआई के निर्देशों के अनुसार विभिन्न स्कीमों में हितग्राहियों को आ रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त आधार केंद्र खोलने की अनुमति दी है। जिसमे कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेसिंग के साथ अन्य नियमो का पालन करना भी अनिवार्य होगा।

Comments