ऐसा कैसा सफाई सप्ताह.. शहर की कॉलोनियों में बारिश के दौरान इस वर्ष भी जलजमाव शुरू..

ऐसा कैसा सफाई सप्ताह..
शहर की कॉलोनियों में बारिश के दौरान इस वर्ष भी जलजमाव शुरू
मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए आयुक्त ने युद्ध स्तर पर कार्य करने के दिए थे निर्देश
सिवरेज कार्य के बाद पैदा हुई थी इस प्रकार की स्थिति, वार्डों में सडक़ें नहीं होने से बनी परेशानी
देवास। शहर को कोविड-19 के संक्रमण के दौरान तथा प्रारंभिक वर्षाकाल में होने वाली मौसमी बिमारियों से शहरवासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने शहर के आम नागरिको के स्वास्थ्य के लिये शहर में मौसमी संक्रमण न फैले इस हेतु निगम विभाग प्रमुखो के साथ बैठक पिछले दिनों ली थी। जिसमें निकाय स्तर पर बचाव संबंधी योजना पर चर्चा कर शहर में साफ-सफाई एवं संक्रमण रोकथाम के लिये एनजीओ के माध्यम से शहरवासियो में जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिय थे। शहर में बारिश का दौर शुरू हो चुका है, कहीं-कहीं बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति भी बनी हुई है। कई ऐसी कॉलोनियां हैं जहां पर सिवरेज कार्य के बाद सडक़ें नहीं बनी जिसके कारण गंदगी और किचड़ भी बारिश के कारण हो रहा है। वहीं निगम एक और स्वच्छता सप्ताह बना रहा है, जिसके चलते शहर के समस्त वार्डों में जमीनी स्तर पर सफाई कार्य भी जोरों से जारी है। ऐसे में बारिश के दौरान शहर के वार्डों में जलजमाव की स्थिति पैदा होना निगम के कार्यों को चैलेंज देने के समान है।


शहर में वर्षाकाल के बीच नगर निगम की और से मौसमी बिमारियों व संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान ने युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश गत दिनों दिए हैं। निकाय स्तर पर आयुक्त ने स्वच्छता का ध्यान रखते हुये शहर में सफाई सप्ताह मनाये जाने हेतु निगम स्वास्थ्य विभाग प्रमुख को प्लान तैयार किये जाने के निर्देश दिये थे। जिसमें प्रत्येक वार्ड के गार्डन सहित सडक़, नालियां, सार्वजनिक शौचालय एवं कमर्शियल एरिया जिसमें सब्जी, फल फ्रूट एवं अन्य सामग्री विक्रय स्थानों पर विशेष रूप से सफाई सप्ताह में सफाई करवाई जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ सफाई कार्य में लगने वाले सफाई उपकरणो की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिये गये थे।

उसके बावजूद शहर के रामनगर एनेक्स, विकास नगर वार्ड क्रमांक 20, के साथ-साथ अमृत नगर में भी इसी प्रकार की स्थिति बारिश के शुरूआत दौर में देखने को मिली है। इन क्षेत्रों में बारिश के दौरान सडक़ों पर जलजमाव हो गया जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड के रहवासियों का कहना है की उनके क्षेत्र में सिवरेज कार्य के बाद सडक़ें नहीं बनी क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से बारिश के दौरान किचड़ और गंदगी हो जाती है जिससे बिमारियों का भय भी बना रहता है। वहीं एक और कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में भय व्याप्त है उस पर गंदगी होने से डर का माहौल भी बन गया है।


इन्हें आयुक्त ने दिए मेंटेनेंस कार्य के निर्देश
निगम आयुक्त विशाल सिंह ने गत दिनों ली बैठक में निगम लोक निर्माण विभाग प्रमुख नागेश वर्मा, निगम प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी को शहर में किये जाने वाले कार्यो जैसे नाली निर्माण, फर्सी ढंकने का कार्य के साथ नये स्वीकृत विकास कार्यो के कार्यदेश जारी कर तत्काल कार्य प्रारंभ कर इस कार्य को भी सफाई सप्ताह के रूप में कार्य करने तथा सभी मेंटेनेंस कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये थे।

Comments