प्रदेश में षडयंत्र पूर्वक बनी भाजपा सरकार को बर्खास्त करें :- मनोज राजानी

प्रदेश में षडयंत्र पूर्वक बनी भाजपा सरकार को बर्खास्त करें :- मनोज राजानी
दो दिन पहले मुख्यमंत्री के वायरल आडियो हुआ था वायरल आज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रपति केे नाम दिया ज्ञापन, वायरल आडियो-विडियो की जांच कि मांग
सोशल डिस्टेंस का नहीं किया पालन..

देवास। दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा कथित ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कहा गया की केंद्र के कहने पर गिराई सरकार, अब कांग्रेस के लिए मुद्दा बन गया है। इसे लेकर खूब बवाल मच रहा है। आज शहर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। खूब नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को सौंपा। यहां पर कांग्रेस के प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंस का पालन भी दिखाई नहीं दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कथित ऑडियो-वीडियो को लेकर कांग्रेस अब मुखर हो गई है। जगह-जगह प्रदर्शन ज्ञापन का दौर चल रहा है। इसी श्रंखला में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी की गई।

मामले की जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मांग की है की ऑडियो वीडियो की जांच कराई जाए और षडयंत्र पूर्वक सरकार गिराने का मामला सिद्ध होता है तो शिवराज सरकार को बर्खास्त किया जाए। उन्होनें कहा की यह कृत्य प्रजातांत्रिक मूल्यों एवं जन भावनाओं के विपरीत रहा है। कथित ऑडियो-वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराकर जनता के अधिकारों की रक्षा रक्षा करें एवं प्रदेश की षड्यंत्र पूर्वक बनी भाजपा सरकार को बर्खास्त करें। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा है की इस मामले को लेकर न्यायालय में भी जाया जा सकता है जिसके चलते वरिष्ठ नेता वकीलों से चर्चा कर रहे हैं। उन्होनें कहा है की आवश्यकता होगी तो निश्चित रूप से सुप्रीम कोर्ट भी जाया जाएगा।

सोशल डिस्टेसिंग बनी मजाक
इस प्रकार के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं के द्वारा सोशल डिस्टसेंस का पालन भी नजर नहीं आया, जबकि इन दिनों कोरोना संक्रमण राजनीति से कई अधिक प्रभावशाली है। कलेक्टर परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की इतनी भीड़ एकत्रित हो गई जिस पर कलेक्टर कार्यालय में भीड़ को हटाने वाला भी कोई मौजूद नहीं था। कहा जाए तो कोरोना संक्रमण के चलते बने नियमों को लेकर सोशल डिस्टेंस यहां पर मजाक बनकर रह गई।

Comments