चाईना बार्डर पर शहीद हुए जवानों को कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि..

चाईना बार्डर पर शहीद हुए जवानों को कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
उत्कृष्ट तरीके से बनाई विद्यालय की बाहरी दिवार पर पेंटिग

देवास। एक और भारत चाईना का युद्ध बार्डर पर चल रहा है वहीं देश के वह जवान जो लड़ते-लड़ते शहीद हुए है, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के कलाकारों ने उत्कृष्ट विद्यालय की बाहरी दीवार पर आनंद परमार व उनके साथियों ने लड़ाई करते जवानों की पेंटिंग बनाई है। आनंद परमार ने बताया की इस प्रकार की पेंटिग बनाने में दो दिन लगे हैं कल सुबह से पेंटिग बनाने का कार्य शुरू किया था जो आज शाम को पूरा कर दिया गया है।

Comments