फसल तुलाई केंद्र पर फसल तोलने में हो रही देरी से किसानों ने किया चक्काजाम..
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे केंद्र पर किसानों को समझाकर खुलवाया जाम..
देवास। पिछले कुछ दिनों से किसान वर्ग इस समय अपनी उपज को लेकर बेहद परेशान है। उपार्जन केंद्रों पर किसानों की उपज तुलने में परेशानी आ रही है, कही बारदान की समस्या तो कभी हम्मालों की परेशानी आ रही है। पिछले ही दिनों किसानों ने पूरे जिले के उपार्जन केंद्रों के बाहर चक्काजाम कर दिया था। यहां पर फसल तुलाई केंद्र पर फसल तोलने में हो रही देरी और परेशानी को लेकर नाराज नजर आए किसान।

इसी प्रकार की परेशानी के चलते आज जिले के भौंरासा हाइवे टोल नाके के समीप बोलासा स्थित केंद्र पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया। उस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का इंदौर से भोपाल की और जा रहे थे। किसानों की भीड़ व चक्काजाम देख वह वहीं रुके और किसानों से इस विषय को लेकर चर्चा की इसके साथ ही उन्होंने भोपाल मुख्य सचिव से चर्चा कर इस समस्या के निराकरण को लेकर चर्चा की जिस पर आश्वासन मिला कि जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा, जिसके बाद चक्काजाम भी किसानों को समझाकर जीतू पटवारी ने खुलवाया। वही जाम में फंसी एम्बुलेंस और कई वाहनों को निकालते नजर आए जीतू पटवारी।

Comments