चोर ने जनवरी में मोबाइल दुकान से चुराए थे मोबाइल व ऐसेसरीज..

चोर ने जनवरी में मोबाइल दुकान से चुराए थे मोबाइल व ऐसेसरीज
खरीददार व आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल व अन्य सामाग्री की जब्त
देवास। लॉकडाउन के बाद अपराध कर फरार होने वाले आरोपियों को तलाशने का कार्य भी इन दिनों पुलिस कर रही है। जिसके चलते कई अपराधों में लिप्त आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। ऐसे ही चोरी के आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा जिसने लॉकडाउन के पूर्व माह जनवरी में जिले के नेवरी में एक मोबाइल दुकान से मोबाइल फोन व ऐसेसरीज चोरी की थी और फरार हो गया था। मुखबीर के माध्यम से आरोपी को पुलिस ने पकड़ा जिससे चोरी किए गए मोबाइल फोन व ऐसेसरीज भी जब्त की गई है। वहीं पुलिस ने बताया की एक अन्य मामले में आरोपी से बुलेट कैमरा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया की चोरी करने वाले आरोपी ने पूरा सामान राघोगढ़ के एक व्यापारी को बेचा है जिसके चलतजे खरीददार को भी पुलिस ने पकड़ा है।
     जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवरी में 1 जनवरी को मोबाइल दुकान संचालक मोतीलाल पाटीदार की दुकान की शटर उचकाकर अज्ञात चोर मोबाइल फोन चुराकर ले गए थे। इसकी रिपोर्ट फरियादी मोतीलाल पाटीदार ने लिखवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को अनुसंधान में लिया था। वहीं एक और चोरी की घटना हाटपिपलिया शासकीय महाविद्यालय में लगे दो सीसीटीवी कैमरे चुराने की हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही मामलों को लेकर आरोपियों को पकडऩे की मुहिम तेज की जिसके चलते पुलिस ने साइबर सेल की भी मदद ली थी। जिसके चलते मोबाइल धारक तक पंहुचकर पुलिस ने मोबाइल के संबंध में कड़ी पूछताछ की जिसके आधार पर आरोपी रवि पिता संतोष लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी राघोगढ़ को पकडक़र पूछताछ की जिससे दो मोबाइल फोन जब्त किए, इसके बाद मुख्य आरोपी राकेश पिता रामचन्द्र लोधी से पूछताछ की गई जिसके पा से 13 मोबाइल फोन व ऐसेसरीज जब्त की गई, साथ ही महाविद्यालय से चोरी सीसीटीवी कैमरे में से 1 कैमरा जब्त किया गया। पुलिस ने बताया की जब्त किए गए मोबाइल की किमत 1 लाख 29 हजार 596 है वहीं कैमरे की किमत दो हजार 300 रूपए है। पुलिस ने बताया की आरोपी रामचन्द्र लोधी का अपराधिक रिकार्ड भी रहा है जो नेवरी थाने में दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने पुलिस की टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Comments