उपज खरीदी केंद्रों पर ढीली प्रशासनिक व्यवस्था..किसानों की उपज लेना हुई बंद तो किसानों ने किया चक्काजाम
उपज खरीदी केंद्रों पर ढीली प्रशासनिक व्यवस्था..
किसानों की उपज लेना हुई बंद तो किसानों ने किया चक्काजाम
पहले बारदान और हम्मालों की परेशानी थी अब उपज लेना बंद
देवास। बालगढ़ स्थित उपार्जन केन्द्र पर पिछले कई दिनों से किसान अपनी उपज लेकर इंतजार में खड़े हैं की कब उनकी उपज तुल सकेगी। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर ढीले रवैये के कारण किसानों की उपज अब तक नहीं तुल पाई है, जिसके कारण किसान काफी परेशान है। वहीं पिछले दो दिनों से बारिश के कारण किसानों की उपज भी गीली हो गई। अब किसान वर्ग अपना धीरज खोने लगे हैं। पिछले 7 दिनों से अधिक समय से किसान यहां पर खड़े हुए है लेकिन समर्थन मूल्य पर किसान की उपज लेने के लिए कोई अधिकारी यहां पर मौजूद नहीं है, जिसके चलते किसानों ने आज दोपहर में बालगढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर अपना विरोध जताया। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस व जनप्रतिनिधि यहां पर पहुंचे और किसानों की समस्या से रूबरू हुए लेकिन बताया गया है की सरकार ने समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज लेना कल से बंद कर दिया है। बताया जा रहा है की किसानों की उपज एक निश्चित अवधी पर ही खरीदने के आदेश दिए गए थे। जिस पर किसानों ने आक्रोशित होते हुए चक्काजाम कर दिया। वहीं किसानों के पास टोकन होने के बाद भी उनकी उपज नहीं ली गई थी।
चक्काजाम की सूचना मिलने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी मौके पर पहुंचे जहां उन्होनें किसानों की परेशानी को जाना जिसके बाद उन्होनें कलेक्टर को इस बारे में अवगत कराया तो कलेक्टर ने भी बताया की किसानों की उपज लेने की अंतिम तिथि 5 जून थी जिस पर उपार्जन केन्द्रों पर उपज लेना बंद कर दिया गया है। वहीं मनोज राजानी ने किसानों की इस समस्या को लेकर कुछ और समय मांगा है और किसानों का सांत्वना दी गई है की उनकी उपज तुलेगी, जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया। वहीं इस तरह का हाल जिले के सोनकच्छ, बरोठा, भौंरासा, टोंकखुर्द सिया, विजयागंज मंडी में भी देखने को मिला जहां किसानों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया था।
Comments