प्रशासन की लापरवाही से समर्थन मूल्य पर खरीदा गेहूं बारिश में भीगा..

प्रशासन की लापरवाही से समर्थन मूल्य पर खरीदा गेहूं बारिश में भीगा
बारिश की चेतावनी के बाद भी मंडी प्रशासन नहीं कर सका भंडारन
देवास। पिछले एक सप्ताह से जिले भर से किसान जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की उपज लेकर पहुंच गए थे। कहीं-कहीं पर तो किसानों का गेहूं उपार्जन केन्द्र व अनाज मंडी में समर्थन मूल्य पर ले लिया था। यह उपज मंडियों के खुले प्रांगण में रखी हुई थी। ऐसे में अचानक से निसर्ग तूफान व अन्यत्र बारिश के चलते पूरा अनाज बारिश में भीग गया और उपज इस बारिश में भीग गया। जबकि मौसम विभाग ने बारिश पूर्व सूचना भी दे दी थी की निसर्ग तूफान के चलते अन्यत्र बारिश हो सकती है। ऐसे में हजारों क्विंटल गेहूं प्रशासन की लापरवाही से बारिश की भेंट चढ़ गया।

अनवरत बारिश का सिलसिला बीती रात से जारी है, ऐसे में जिले के सोनकच्छ कृषि उपज मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं जो अनाज मंडी के प्रांगण में रखा हुआ था वह पूरी तरह से भीग गया। वहीं जिले के अन्य क्षेत्र जिसमें शिप्रा में भी गेंहू प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया। वहीं अब भी कई उपार्जन केन्द्रों के बाहर किसान अपनी उपज लेकर ट्रेक्टरों में खड़े हुए हैं जिनकी उपज भी बारिश से भीग गई, विजयागंज मंडी रोड़ स्थित अमलावती के पास गौरादेवी उपार्जन केन्द्र पर पिछले 4-5 दिनों से अपनी उपज के ताल के इंतजार में उपार्जन केन्द्र पर खड़े हुए हैं, लेकिन प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली और अब बारिश के कारण उपज जिसे जैसे-तैसे बचाया जा रहा है वह भी भीग रही है।

Comments