औद्योगिक क्षेत्र में हुआ कोरोना विस्फोट..आज आई 126 सेंपलों की रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव..
औद्योगिक क्षेत्र में हुआ कोरोना विस्फोट..आज आई 126 सेंपलों की रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव
अब तक 382 पॉजिटिव 10 की हुई मौत, 258 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 114 मरीज एक्टिव
देवास। आज 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आज आई 126 सेंपल रिपोर्ट में शहर के इन्डीस्ट्रीयल एरीए के पॉजिटिव मरीज हैं, इस प्रकार अब तक 382 पॉजिटिव मरीजों में 10 की मौत हुई है, 258 अब तक स्वस्थ्य हुए है। अब तक 114 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है।
एक ही क्षेत्र में आए पॉजिटिव
आज 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष उम्र 19 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष उम्र 32 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 20 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष उम्र 28 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 24 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष उम्र 25 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष उम्र 30 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष उम्र 46 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष उम्र 27 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष उम्र 40 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 21 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 20 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 35 वर्ष, इन्डीस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष उम्र 25 वर्ष है।
Comments