बड़ी चुरलाय में 4 लाख 85 हजार की लागत से सीसी रोड का भूमिपूजन..
बड़ी चुरलाय में 4 लाख 85 हजार की लागत से सीसी रोड का भूमिपूजन
बैस के प्रयास से मिलेगी ग्र्रामीणो को कीचड़ से मुक्ति
देवास। ग्राम बड़ी चुरलाय में चार लाख 85 हजार की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन पंडित कन्हैया महाराज द्वारा विधि विधान के साथ मुख्य अतिथि के रूप में बड़ी चुरलाय के बुजुर्ग आशीर्वाद दाता द्वारा किया गया। यह सीसी रोड नया बाजार डॉक्टर अर्जुन पाटीदार हॉस्पिटल से शासकीय दूध डेयरी तक बनेगा।
इस अवसर पर चंद्रसिंह पाटीदार, रामेश्वर सेठ, दिलीप सिंह बेस, मान सिंह खींची, शंकर लाल पाटीदार, बाबूलाल ट्रेलर, रूप सिंह सेठ, दीपक पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार, जयपाल सिंह सिकरवार, सुखराम पाटीदार, अंतर सिंह फौजदार, गंगाराम प्रजापत, दिलीप पाटीदार, प्रभु लाल पाटीदार, अंबाराम पाटीदार एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। ठाकुर राजेंद्र सिंह बैस जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि काफी प्रयास के बाद यह रोड बनने से ग्रामीणजनों को कीचड़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी। ग्रामीणों ने श्री बैस का आभार व्यक्त किया।
Comments