बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश.. मुख्य सरगना सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, 24 बाइक जब्त..

बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश.. मुख्य सरगना सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, 24 बाइक जब्त
लॉक तोडक़र व डुप्लीकेट चाबियां बनाकर चुराते थे बाइक, उज्जैन, इन्दौर, शाजापुर, देवास से चोरी हुई थी बाइकें

 

देवास। पिछले कई दिनों से शहर में बाइक चोरी की वारदातें हो रही थी, जिसके चलते पुलिस के लिए भी चोरों को ढूंढना सिरदर्द बन रहा था। इसी के चलते कोतवाली थाना पुलिस ने कारगर कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है। कोतवाली थाना पुलिस ने 24 बाइक जब्त कर 7 युवकों को पकड़ा है। जब से पुलिस कप्तान डॉ शिवदयाल सिंह यहां पर आए है तबसे देवास जिले में लगातार सख्त कार्रवाइयां जारी है। इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बाइक चोरी करने वालों को धरदबोचा है। पुलिस ने बताया की पकड़ाए आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से 2 दर्जन से ज्यादा गाडिय़ों की चोरी की। आरोपियों ने देवास के अलावा इंदौर, उज्जैन, शाजापुर से बाइक चोरी को अंजाम दिया।


इस संबंध में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि टीम के उपनिरीक्षक हर्ष चौधरी को बालगढ़ रोड पर आरोपियों के होने की सूचना मिली। आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे। एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी हर्ष डोडिया निवासी उज्जैन और लखन डाबी निवासी गोलवा मक्सी को पकड़ा गया। इनसे पूछताछ के आधार पर बाइक खरीददार संजय, मनोज राजेंद्र, हुकम सभी निवासी गोलवा और सुरेंद्र निवासी आगरोद थाना टोंकखुर्द देवास को पकड़ा गया। इन सभी के कब्जे से करीब 12 लाख रुपए कीमत की 24 मोटरसाइकिल बरामद की गई। सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।


ऐसे पकड़ाए थे बाइक चोर
21 जून को उनि. हर्ष चौधरी को मुखबिर सूचना मिली की दो लोग बालगढ़ रोड पर चोरी की मोटरसायकल लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे है सूचना पर तत्काल दबिश देकर आरोपी- 1. हर्ष पिता गणेश डोडिया जाति माली उम 19 साल नि. हनुमान नाका गदा पुलिया उज्जैन हाल मुकाम गणेशपुरा मक्सी रोड उज्जैन 2. लखन पिता नागूलाल डाबी जाति बागरी उम 20 साल नि. ग्राम गोलवा थाना मक्सी को पकड़ा गया तथा दोनो के कब्जे की मोटर सायकिलो के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई। दोनों के पास बाइक के कागज नहीं होना व दोनो के पास की मोटरसायकिले चोरी की होना पाये जाने पर दोनो आरोपियों से मौके पर दो मोटर सायकले जब्त की गई तथा बारिकी से पूछताछ करते आरोपी लखन बागरी एवं हर्ष डोडिया ने बताया कि दोनों ने मिलकर विगत एक वर्ष से उज्जैन, इन्दौर, शाजापुर एवं देवास शहर से कई मोटर सायकिले, उनके लॉक तोडक़र व डुप्लीकेट चाबियां बनाकर चुराते थे तथा चुराई हुई मोटर सायकिलो को ग्राहकों को ढूंढकर कम किमतों पर बेचते है, आरोपीगणो के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी लखन बागरी की निशादेही पर उसके कब्जे की उसके घर से 11 मोटर सायकिले बरामद की गई है तथा चोरी की मोटर सायकिल खरीददार-1. संजय पिता मदनलाल जाति बागरी उम 21 साल नि. ग्राम गोलवा तह. तराना, उज्जैन, 2. मनोज पिता बादर यादर जाति बागरी उम 18 साल नि. ग्राम गोलवा तह. तराना, उज्जैन, 3. राजेन्द्र पिता शिवपुरी जाति गोस्वामी, उम 22 साल नि. गोलवा तह. तराना, उज्जैन 4. हुकूम पिता नागूलाल जाति बागरी उम 22 साल नि. गोलवा तह. तराना, उज्जैन, 5. सुरेन्द्र पिता कैलाश पंवार जाति बागरी उग 19 साल नि. ग्राम आगरोद, थाना टोंकखुर्द देवास को गिरफ्तार कर खरीददारों से कुल 11 मोटर सायकिले जब्त की गई है। सभी गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है।

जब्त वाहनों की सूची

जब्त वाहनों की सूची

इनका रहा सराहनीय कार्य
उनि. संतोष वाघेला, उनि. हर्ष चौधरी, उनि, पवन यादव, प्रभार. 224 ईश्वर पटेल. प्रभार. 94 राकेश तिवारी, प्रभार. 46 रघुनदन मुकाती, प्रार. 845 परवेज खान, प्रभार. 155 संजय, आर 242 मतादीन. आर. 546 सोनेन्ट, आर. 653 अन्तरसिंह मालवीय, आर. 374विशाल, आर. 407 कालूसिंह, मजार. 295 प्रतिक्षा, आर. 770 शिवप्रताप सिंह. आर. 334 मनोज, पटेल, आर. 281 रवि गरोडा का सराहनीय कार्य रहा।

Comments