बहुचर्चित गैंग रैप के दो फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में, अब तक 8 आरोपी पुलिस गिरफ्त में एक आरोपी अभी भी फरार..

बहुचर्चित गैंग रैप के दो फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
अब तक 8 आरोपी पुलिस गिरफ्त में एक आरोपी अभी भी फरार
पीडि़ता के परिजनों ने कोतवाली थाना प्रभारी के कार्य की तारिफ
गुण्डा पकड़ो अभियान के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

देवास। गत 16 जून को शहर के भवानी सागर में रह रही एक नाबालिका के गुम हो जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में लिखवाई गई थी। मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला की नाबालिग को कुछ लोग जयपुर राजस्थान लेकर गए हैं। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर नाबालिग को जयपुर से बरामद किया उसके साथ 6 आरोपी जिसमें 3 नाबालिक व 3 बालिक है उन्हें गिरफ्तार कर देवास लेकर आए थे। पुलिस ने बताया की नाबालिग के साथ तीन आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म भी किया था। तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। जिस पर आज फरार तीन आरोपियों में से दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बहुचर्चित नाबालिग गैंगरेप के फरार 2 आरोपी पकड़े गए। मुख्य आरोपी रोहित उर्फ काली एवं उसका साथी अजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित उर्फ काली के खिलाफ एक दर्जन से अधिक केस दर्ज है। एक आरोपी विशाल गौस्वामी अब भी फरार है। आज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने सिटी कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया की दोनों आरोपियों को धार जिले से गिरफ्तार किया है। मामले में 6 आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है की नाबालिग के गैंगरेप, अपहरण के बाद पीडि़ता को राजस्थान से बरामद किया गया था। इस मामले में अब कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है, एक आरोपी अभी भी फरार है। वहीं आज प्रेस वार्ता के बाद पकड़े गए दोनों आरोपियों का सयाजी द्वार तक पुलिस ने जूलुस निकाला जिसमें पीडि़ता के परिजनों व मौजूद लोगों ने आरोपियों को फांसी देने के लिए नारे भी लगाए।
         थाना कोतवाली महेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में उनि, संतोष वाघेला को एवं दुसरी टीम का नेतृत्व उनि. पवन यादव को कमान दी गई। टीम में सायबर आर. शिवप्रताप सिंह सेंगर को रखा गया जिसके द्वारा आरोपियों के संबंध में तकनिकी सहायता देकर सम्भावित स्थानों जैसे नागदा, उज्जैन, इन्दौर, धार, सादलपुर, कानवन आदि स्थानों पर पतारसी करते मुखबीर की सूचना पर कस्बा कानवन जिला धार में दबीश देकर दो आरोपी 1.रोहित उर्फ काली पिता दशस्थ सटीक उम 28 साल निवासी विक्रम मार्ग भवानी सागर, 2 अजय पिता दशस्य खटीक उमा 23 साल नि, भवानी सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों के द्वारा जर्म स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी रोहित उर्फ काली पिता दशरथ साटीक निवासी भवानी सागर आपराधिक प्रवृत्ति का होकर आरोपी के विरूद्ध शहर के कई थानों में अपराध जिसमें हत्या का प्रयास, अवैध शराब तस्करी, जुआ ,सट्टा, मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है। प्रकरण में अन्य आरोपी विशाल गौस्वामी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया की आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।
यह है पूरा मामला
दिनांक 16.06.2020 को फरियादी बंटी कायस्थ पिता दुलीचंदजी उग्र 38 साल निवासी पत्रकार कालोनी जावरा जिला रतलाम ने अपनी नाबालीग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। नाबालीग बालिका उसकी मौसी रानी निवासी भवानी सागर देवास के यहां पर रह कर पढ़ाई करती थी। उसके माता पिता जावरा जिला रतलाम में रहते है, उनसे मिलने गई थी। दिनांक 15.06.2020 को नाबालीग सहेली निवासी भवानी सागर द्वारा फोन लगाकर देवास बुलाया था जो अपने पिता बंटी के साथ देवास रेल्वे स्टेशन आई थी। उसके बाद से उसके पिता बंटी स्टेशन पर ही इंतजार करते रहे आसपास तलाश करने के बाद थाना कोतवाली देवास में अपराध क्रं. 355/2020 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कराया था। विशेष टीम के द्धारा बालिका की बरामदगी हेतु दो टीम बनाकर नाबालीग बालक बालिकाओं के रिश्तेदारियों में लगातार पतारसी की गई तो पाया गया की बालिका को उसकी सहेली के द्वारा अपनी एक्टीवा गाड़ी से बैठा कर होटल उत्सव में ले जाया गया था। होटल के रिसेप्सनिस्ट द्वारा बीना आईडी कार्ड के रुम बुक कर दिया गया। जहां पर आरोपीगण 1. रोहित उर्फ काली 2. अजय डिडवानी 3.विशाल गोस्वामी निवासी भवानी सागर द्वारा अपहृता नाबालीग के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया, बाद में नाबालीग आरोपी निवासी शालीनी रोड़ को सुपुर्द कर दिया उसके द्वारा अपने साथी अमन निवासी बिहारीगंज व नितेश तिवारी निवासी शालीनी रोड़ की मदद से मोटर सायकल से नाबालीग आरोपी के मामा लोकेश पिता मांगीलाल माली निवासी ग्राम हरसोला थाना किशनगंज जिला इंदौर के यहां छोडऩा बताया आरोपी के मामा द्वारा आश्रय देकर आर्थिक मदद दी थी। पुलिस द्वारा तलाश करने पर उसे वहां से भगा दिया था। विवेचना के दौरान पाया गया की उक्त दोनों आरोपी बालक अपहृता बालिका इंदौर से बस में बैठ कर चित्तौडगढ़ गए थे। जहांतलाश की गई, चित्तौडगढ़ बस स्टेण्ड के रजिस्ट्रर में चेक करने पर आरोपी नाबालिग एवं अपहृता बालिका की इंट्री रजिस्ट्रर में होना पायी गयी। विशेष टीम द्वारा सायबर तकनीकी सहायता से एवं ड्राइवर व कंडक्टर से पूछताछ करने पर जयपुर से करीब दो सौ फीट चौराहे पर बस से उतरना पाया गया। विशेष टीम द्वारा मेट्रो सिटी जयपुर में जयपुर पुलिस क्राइम ब्रांच की सहायता से लगातार दो दिनों तक तकनीकी सहायता से आरोपी व अपहृता का बमुश्किल पता कर जयपुर से बरामद किया गया जाकर प्रकरण में धारा 368, 376 भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट एवं 3(डब्लू-आईआई)3(2)(वी)एससी/एसटी एक्ट का इजाफा किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम को लगातार मार्गदर्शन देने के फलस्वरुप उक्त प्रकरण में अपहता बालिका एवं आरोपी को पकडऩे व बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।


तीन गुण्डे भी पकड़े
गुण्डा पकड़ो अभियान के तीन आरोपी जिसमें अंकित पिता अशोक कुरावरे भवानी सागर, शुभम पिता राजू चौहान, अक्षय पिता दीपक व्यास है। तीनों पर कोतवाली थाना क्षेत्र के साथ अन्य थानों पर कई प्रकार के अपराध पंजीबद्ध है
इनका रहा सराहनीय कार्य :-
उनि, संतोष वाघेला, उनि पवन यादव, उनि हर्ष चौधरी, सउनि शकील कुरेशी, प्रआर संजय, मनोज पटेल, खलील खान, सायबर आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर, आर सचिन, सायबर आरक्षक मनोज पटेल, शेलेन्द्र राणा, रवि गरोड़ा, सुनील पटेल, राकेश पटेल, प्रभुलाल का विशेष सहयोग रहा। टीम के सभी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक ने पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Comments