जिले में किल-कोरोना अभियान के तहत पहले ही दिन 90 हजार 671 घरों तक पहुंची सर्वे टीम..
जिले में किल-कोरोना अभियान के तहत पहले ही दिन 90 हजार 671 घरों तक पहुंची सर्वे टीम
4 लाख 87 हजार 267 लोगों का हुआ सर्वे, सर्दी, खांसी बुखार से 999 व्यक्ति ग्रसित पाए गए
सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण हो जांच करवायें न तो डरे, न ही छुपायें :- कलेक्टर
देवास। राज्य शासन के निर्देश पर एवं कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में 1 जुलाई से शुरू किये गये किल-कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वे जांच व उपचार किया जा रहा है। इस अभियान के पहले ही दिन सर्वे टीम द्वारा जिले के 90 हजार 671 घरों का सर्वे कर 04 लाख 87 हजार 267 लोगों से संपर्क किया गया है। सर्वे दलों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना, सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया, डेंगू, अन्य बीमारियों के लोगों को चिन्हित किया और जाँच व उपचार उपलब्ध कराया है। जिले में कुल 1657 सर्वे दल हैं जिनमें में आशा, एएनएम, आंगनवाडी और स्वास्थ्यकर्मी सम्मिलित है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस डगांवकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अमले द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिले में सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार के 999 प्रकरण भी चिन्हित किये जिनका मेडिकल किट से जाँच कर, उपचार किया जा रहा है।
सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण हो जांच करवायें न तो डरे, न ही छुपायें :- कलेक्टर
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना के लक्षण हो तो तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल जाकर जांच करवायें, डरे नहीं, न ही इसे छुपायें। उन्होंने कहा है कोरोना का इलाज संभव हैं, जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के मरीजों का उपचार हो रहा हैं तथा मरीज स्वस्थ्य होकर घर को जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से ग्रसित मरीजों को उपचार अस्पतालों में किया जा रहा है। जिले का रिकवरी रेट लगभग 85 प्रतिशत है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि जिले में सर्वे टीम घर-घर जा रही है, उन्हें भी सही-सही जानकारी देकर किल-कोरोना अभियान में सहभागी बने।
Comments