सत्ताधारी नेता है इसलिए इनकी सब गलती माफ..सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा कर भाजपा जिलाध्यक्ष मना रहे समर्थकों के बीच जन्मदिन..
सत्ताधारी नेता है इसलिए इनकी सब गलती माफ..
सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा कर भाजपा जिलाध्यक्ष मना रहे समर्थकों के बीच जन्मदिन
हाटपिपल्या में कोरोना पॉजीटिव आए मंत्री के साथ बैठे थे जिलाध्यक्ष
देवास। प्रदेश की भाजपा सरकार यूं तो आम लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बना रही है साथ ही लोगों को पलन करवाने के लिए सख्ती भी कर रही है, किंतु भाजपा के नेता इसका कितना पालन कर रहे हैं यह किसी को नजर नहीं आ रहा। आज भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल अपना जन्मदिन समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। वहीं देर रात को समर्थकों ने जन्मदिन मनाया और जमकर जश्न किया। इस दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए।
उल्लेखनीय है की पिछले सप्ताह हाटपिपल्या में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्री अरविंद भदौरिया भी आए थे। बीती रात को अरविंद भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हाटपिपल्या में जिलाध्यक्ष खंडेलवाल मंत्री भदौरिया के साथ ही बैठे थे और आज समर्थकों की बगैर सोशल डिस्टेसिंग की भीड़ के साथ जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जबकि मंत्री अरविंद भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भाजपा पार्टी में खलबली मच गई है। वहीं कहा जाए तो सरकार आम जनता के लिए तो नियमों का उल्लेख करती है लेकिन नेताओं से नियमों का पालन नहीं करवा पाती। कहा जाए तो यह सत्ताधारी नेता है इसलिए इनकी सभी गलती को शासकीय अधिकारी भी नजर अंदाज कर रहे हैं।
आईपीसी-सीआरपीसी भी नतमस्तक है
नियम से होम क्वारन्टीन होना चाहिए परन्तु यहां पर नियम कहां है। आम आदमी के लिए है बस जनता पर शासकीय कार्य में बाधा, महामारी एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज हो जाता है। नेताओं के आगे तो आईपीसी-सीआरपीसी भी नतमस्तक है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान
प्रदेश की स्थिति बहुत चिंताजनक है, सरकार बुरी तरह फैल हो गयी है और अब फिर 10 दिन का लॉक डाउन लगाया जा रहा है, कम्युनिटी स्प्रेडिंग की तरफ बढ़ रहा है प्रदेश, भाजपा की रैलियों से फैल रहा कोरोना। अरविंद भदौरिया शीघ्र स्वास्थ्य हो, उनसे संपर्क में आये सभी लोगों, नेताओं का टेस्ट हो, नेता राजनैतिक शिष्टाचार में रहें।
Comments