खुलेआम चला रहा था चोरी की मोटरसायकल..न्यायालय ने जेल भेजा..
खुलेआम चला रहा था चोरी की मोटरसायकल..न्यायालय ने जेल भेजा
देवास/गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 25/07/2020 को मुखबिर की सूचना पर चाचौड़ा पुलिस द्वारा गोया रोड पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल लिए एक व्यक्ति खड़ा मिला। व्यक्ति को पकडक़र नाम पता पूछा तो अपना नाम अजीज खान और अज्जी पुत्र छोटे खान निवासी ग्राम बरवटपुरा चाचौड़ा का होना बताया मोटरसाइकिल के संबंध में कागजात मागे तो नहीं होना बताया। मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स का चेसिस नंबर घिसा पाये जाने से उक्त मोटरसाइकिल चोरी की संदेह होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय चाचौड़ा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी हरिओम वर्मा एडीपीओ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसके आधार पर न्यायालय चाचौड़ा ने आरोपी अजीज खान उर्फ अज्जी को जेल भेज दिया।
Comments