जिले में बिजली बिल सुधार के लिए इन क्षेत्रों कल भी लगेंगे शिविर..

जिले में बिजली बिल सुधार के लिए इन क्षेत्रों कल भी लगेंगे शिविर
देवास। अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) मध्ये प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पजनी लिमिटेड ने बताया कि राज्य शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से दृष्टिगत विभिन्न श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं हेतु विशेष राहत प्रदान करने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके पालन में कोरोना महामारी के दृष्टिगत विगत माहों में उपभोक्ताओं को जारी किये गये औसत खपत के विद्युत बिलों के कारण उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु देवास जिले अंतर्गत देवास शहर में जोनवार एवं वितरण केन्द्रवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को सिटी झोन, औद्योगिक झोन, क्षिप्रा, खटम्बा, राजोदा, विजयागंजमंडी, गंधर्वपुरी, कन्नौद, कांटाफोड़, सतवास, खातेगांव, हरणगांव, नेमावर, पानीगांव, बाईजगवाड़ा, बागली, चापड़ा, उदयनगर, हाटपिपल्या, कमलापुर, करनावद व नेवरी में शिविर लगेंगे। शिविर का समय सुबह 10.30 बजें से दोपहर 3.30 बजे तक रहेगा। उपभोक्ता अपने बिलों में सुधार के लिए अपने क्षेत्र में आयोजित शिविरों में आवेदन कर नियमानुसार बिल सुधार करवा सकते हैं।

Comments