एक पौधा आज हम भी लगाएं..अभियान में रहवासी कर रहे सहभागिता..
एक पौधा आज हम भी लगाएं..अभियान में रहवासी कर रहे सहभागिता
दो वार्डो में रहवासियों ने नगर निगम के सहयोग से पौधों का रोपण किया
देवास। एक आज पौधा हम भी लगाएं..अभियान के तहत नगर वासियों द्वारा ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन कर पौधे घर-घर बुलवाएं जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत आवेदनकर्ताओं, नागरिकों के घरों पर पौधा विधिवत दिया जा रहा है।
इसी के साथ देवास नगर के रहवासियों द्वारा एक पौधा हम भी लगाएं अभियान में पूरा-पूरा सहयोग देकर देवास को हरा-भरा बनाने की इस पहल को पूरा करने में सहयोग किया जा रहा है। निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पूरा-पूरा सहयोग देकर देवास को हरा भरा बनाने में सभी एकजुटता से अपने-अपने वार्डों में पौधरोपण कर रहे हैं।
नगर निगम की और से आज वार्ड क्रमांक 1 ब्रज विहार कॉलोनी व वार्ड क्रमांक 24 जयश्री नगर में रहवासियों ने उत्साहपूर्वक क्षेत्र में पौधा रोपण किया। योजना के अंतर्गत रहवासी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। जहां भी पौधे लगाना है उसके लिए निगम की टीम को सूचना देकर पौधा रोपण कार्य किया जा रहा है। वहीं निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया की शहर रहवासीगण इस योजना के तहत सहयोग देकर पौधा रोपण कर रहे हैं। साथ ही उन्होनें बताया की इस योजना में आज दो वार्डों के कई रहवासियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण निगम की टीम के सहयोग से किया।
Comments