तीन प्रकरणों के आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल..
तीन प्रकरणों के आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल
देवास/शाजापुर। तीन अलग-अलग अपराधों के आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा है, जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया की न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा एक स्थाई वारंटी को जेल भेजा गया है, वहीं चोरी के अपराधी के सज्ञथ बाइक चोरी केे आरोपी को जेल भेजा गया है।
स्थाई वारंटी को भेजा जेल
न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आरोपी भगतसिंह पिता कालुराम निवासी शिवनगर सारंगपुर को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। आरोपी के विरुद्ध जेएमएफसी न्यायालय में आपराधिक प्रकरण लंबित है। जिसमें उसके विरुद्ध दिनांक 27.12.2019 को स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। थाना कोतवाली द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पेश किया गया था।
चोरी के आरोपी को भेजा जेल
न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आरोपी पीरू शाह पिता हबीब शाह निवासी जादमी थाना लालघाटी जिला शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। आरोपी के विरुद्ध जेएमएफसी न्यायालय शाजापुर में चोरी के अपराध का प्रकरण लंबित है। आरोपी के विरुद्ध दिनांक 27.09.2019 को स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। थाना कोतवाली द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पेश किया गया था।
बाइक चोरी के आरोपीगण को भेजा जेल
संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार थाना शुजालपुर मंडी के चोरी के अलग-अलग अपराधो में गिरफ्तार आरोपीगण से तीन मोटरसायकिल पुलिस रिमाण्ड के दोरान जब्त की गई। न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा उक्त आरोपीगण सीताराम पिता सुरेश कंजर व बुधराम पिता कुमेरसिंह कंजर निवासीगण माधोपुर का आज दिनांक 20 जुलाई 2020 को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
Comments