विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य को निभा रहे पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान..

विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य को निभा रहे पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
देवास। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हम सब सुरक्षित रहे इसके लिए सभी आवश्यक सावधानियों के साथ शासन प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर कोविड-19 की रोकथाम और संक्रमण से बचाव के प्रभावी नियंत्रण किये जा रहे है। प्रारंभ से लेकर लॉकडाउन की स्थिति में पुलिस विभाग अन्य विभागों के समन्वय से कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस विभाग के निरंतर 24 घण्टे अपनी सेवायें प्रदान कर जनता के हर जरूरत की आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपनी व अपने परिवार की जान की परवाह किए बगैर देश भक्ति और जन सेवा को प्राथमिकता के आधार पर बखूबी निभाया है जो देवास पुलिस ने देश में प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश के रूप में योद्धा की भूमिका निभाई है।


23 जुलाई को इन कोरोना योद्वाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम मां संस्था बुद्धिजीवी परिवार की और से संस्था संरक्षक सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह की उपस्थिति व मार्गदर्शन सहयोग से संस्था संस्थापक पंडित अजय शर्मा, व टीम के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखा गया। कार्यक्रम में जिले के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना योद्वा सम्मान से सम्मानित किये गये। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर, और उपपुलिस अधीक्षक किरण कुमार शर्मा सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया, एवं अतिथियों के स्वागत के साथ पुलिस व संस्था की तरफ से संचालक अरविंद त्रिवेदी द्वारा कोविड-19 के जिले में चल रहे कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी गई श्री त्रिवेदी द्वारा जिले में अनवरत निरंतर कार्य कर रही पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस टीमों के बारे में बताया कि ये ऐसे योद्धा है जिन्होंने अपने घर परिवार को छोडक़र मानव सेवा के इस पुनित कार्य में लगातार 4 माह से बिना छुट्टी लिये विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य को निभा रहे है।

 क्षेत्रीय सांसद व संस्था मां बुद्धिजीवी के संरक्षक महेन्द्रसिंह सौलंकी ने कहा कि भारत में हम सबने मिलकर इस वैश्विक महामारी की लंबी लड़ाई लड़ है। हम अन्य सम्पन्न देशों से बेहतर है, प्रशासन और पुलिस विभाग के सभी योद्धाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका में दिन-रात आम लोगों कि सेवा कि है, अपने परिवार से दूर रहकर निरंतर विषम परिस्थितियों में सेवा देने वाले कोरोना यौद्वाओ में पुलिस विभाग के मुखिया सहित पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारी स्टाफ का सम्मान कर हम गौरांवित है।

Comments