थाना प्रभारी को एक माह भी पूरा नहीं हुआ, पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर..
थाना प्रभारी को एक माह भी पूरा नहीं हुआ, पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर
प्रीति बाथरी के स्थान पर अब शैलेन्द्र मुकाती होंगे सोनकच्छ थाना प्रभारी
देवास। जिले के सोनकच्छ में थाना प्रभारी प्रीति बाथरी को पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह ने देर रात में लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर अब नाहर दरवाजा थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती को सोनकच्छ भेजा गया है। जबकि गत 24 जून को सोनकच्छ थाने पर उपेन्द्र छारी के स्थान पर प्रीति बाथरी को थाना प्रभारी के पद पर भेजा गया था। अब उनके इस व्यवहार के बाद उन्हें लाइन हाजिर का आदेश दे दिया गया है। कहा जाए तो प्रीति बाथरी कुल एक माह भी थाने पर नहीं रही और लाइन हाजिर कर दी गई।
अभिभाषक संघ ने इसकी शिकायत गत 29 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी की गई थी। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर को अभिभाषक संघ ने ज्ञापन भी दिया था। बताया गया है की थाना प्रभारी प्रीति बाथरी के इस प्रकार के व्यवहार के चलते आज सोनकच्छ बंद का आव्हान भी किया गया था। वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया गया है की उन्होंने कुछ अजीबोगरीब फरमान भी जारी किए थे जिससे वे चर्चा में थी। गौरतलब है की सोनकच्छ थाने पर पहली महिला थाना प्रभारी प्रीति बाथरी को उपेन्द्र छारी के स्थान पर गत माह 24 जून को ही भेजा गया था।
Comments