स्कूल के पास पानी की टंकी के नीचे बैठकर खेल रहे थे जुआ..

स्कूल के पास पानी की टंकी के नीचे बैठकर खेल रहे थे जुआ..
पुलिस ने आठ जुआरियों को रंगेहाथों पकड़ा नगदी व जुआ सामाग्री की जब्त
देवास। अवैध कारोबार और अवैध तरीके से चल रहे जुओं के अड्डों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है, पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कहा था की जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध नाम नहीं आना चाहिए। जिसके चलते समस्त थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध कारोबारियों पर सख्ती बरतना शुरू कर दी थी। इसी तारतम्य में पिछले ही दिनों अवैध रूप से चल रहे जुओं के अड्डों पर भी पुलिस ने कार्रवाई कर पकड़ाए जुआरियों का जुलूस भी बाजार में निकाला था। इसी के चलते आज भी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 8 जुआरियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद पकड़ा है। इनके पास से जुआ सामाग्री भी पुलिस ने जब्त की है।
        आज मुखबिर की सूचना पर स्थानीय विध्यांचल स्कूल के पास पानी की टंकी के नीचे बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दबिश दी जिस पर कुल 8 आरोपी जिसमें वसीम पिता रफीक उम्र 32 वर्ष, मोहसिन पिता अनवर उम्र 32 वर्ष, इरफान पिता रमजान उम्र 32 वर्ष, दानिश पिता मोइन नागौरी, शोहेब पिता अजीज खान उम्र 25 वर्ष, एजाज पिता यूसुफ उम्र 30 वर्ष, बबलू पिता फारुख उम्र 32 वर्ष, शेहजाद खान को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा कुल 26020 रुपये नगदी एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम का कायम किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में उनि विजेंद्र सिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक ठाकुर लाल, आरक्षक रवि, नवीन, सुरपाल, महेश पांचाल जितेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments