आरोपी की सहायता करना पड़ा महंगा, न्यायालय ने की अग्रिम जमानत खारिज..

आरोपी की सहायता करना पड़ा महंगा, न्यायालय ने की अग्रिम जमानत खारिज
देवास/गुना। विशेष न्यायालय पॉक्सो गुना में लडक़ी को भगाने में सहायता करने वाले आरोपी हरिओम द्वारा जमानत के लिये आवेदन पेश किया गया जहां उसका जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना ने बताया कि फरियादी ने रिपोर्ट लेख कर बताया था कि मेरी लडक़ी कही चली गयी हैं और अनीस पर संदेह होने की बात कही थी जिस पर से पुलिस द्वारा लडक़ी को दस्तयाब कर कथन लिये गये तो उसने अपने कथनों में बताया कि उसके द्वारा बनवारी एवं हरिओम ग्राम कुंदा में उसके कमरे में जाना तथा अनीस से कुछ बात करने की कहकर अनीस के पास ले जाना और उसकी मोटर सायकल पर जबरदस्ती बिठा देना तथा अनीस द्वारा अशोकनगर ले जाकर अपने भाई कपिल के कमरे पर उसके साथ गलत काम करना बताया उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 322/2020 पर अपराध पंजीबद्ध किया था।

Comments