सम्मान पर उठे सवाल..भाग्योदय क्रिएटिव एक्टिविटी की डायरेक्टर ने निगम कमिश्रर को लिखा पत्र..

सम्मान पर उठे सवाल..भाग्योदय क्रिएटिव एक्टिविटी की डायरेक्टर ने निगम कमिश्रर को लिखा पत्र
निगम द्वारा सम्मानित की गई संस्थाओं का चयन किस आधार पर किया : मनीषा बापना
देवास। भाग्योदय क्रिएटिव एक्टिविटी डायरेक्टर मनीषा बापना ने निगम कमिश्रर को पत्र लिखकर पूछा है कि जिन संस्थाओं को कोविड-19 में भोजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए सम्मानित किया गया उनका चयन किस आधार पर किया गया। श्रीमती बापना ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा भी कोरोना काल में 24 मार्च से 1 जून तक प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट वितरित किए गए। लेकिन हमें और हमारे जैसी बहुत सी संस्थाएं जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए सेवाएं प्रदान की गई है उन्हें अनदेखा किया गया है। नगर निगम के इस रवैये से संस्था एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होता है। श्रीमती बापना ने निगम कमिश्रर से जानना चाहा है कि सम्मानित की गई संस्थाओं का चयन किस आधार पर किया गया और हमें और हमारी जैसी संस्थाओं को अनदेखा क्यों किया गया।

 

Comments