बाइक व ट्रेक्टर चोरी के आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा..
बाइक व ट्रेक्टर चोरी के आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा
देवास/शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर धीरज कुमार ने बाइक चोरी व ट्रेक्टर चोरी के आरोपियों को शुजालपुर जेल भेजा है।
मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को भेजा जेल
न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर धीरज कुमार द्वारा आरोपी समद खां उर्फ सोनू पिता हलीम खां उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 03/01/2019 को फरियादी महेन्द्र कुमार मोटरसायकिल एचएफ डिलक्स हिरो कंपनी की क्रमांक एमपी 42 एम के 6208 से सामान खरीदने शुजालपुर आया था। उसने मोटरसायकिल को कालिका माता चौराहे पर खड़ी कर सामान खरीदने सब्जी मंडी के अंदर गया। वापस आकर देखा तो मोटर सायकिल नहीं दिखी। उसने आसपास मोटरसाइकिल तलाश की लेकिन नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट थाना शुजालपुर सिटी पर की। अनुसंधान के दौरान आज दिनांक 29/07/2020 को आरोपी को फॉर्मल गिरफतार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
ट्रेक्टर चोरी के आरोपीगण को भेजा जेल
न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण अरसद खां पिता आजाद खां निवासी निपानीया थाना अकोदिया और समद खां उर्फ सोनू पिता हलीम खां उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 17/07/2020 के रात्री 10 बजे फरियादी बसंतीलाल ने सोनालीका ट्रेक्टर जो एक महीने पहले खिची साहब के शौ रूम से खरीदा था। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उसके पास नहीं आया था। अपने बाड़े में खडा किया था। सुबह उठकर देखा तो ट्रेक्टर नहीं दिखा। कोई अज्ञात बदमाश रात्रि में ट्रेक्टर चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की। अनुसंधान के दौरान को दिनांक 28/07/2020 को आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 29/07/2020 को आरोपीगण को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
Comments