एक डॉक्टर व दो गर्भवती महिलाएं निकली कोरोना पॉजिटिव, भौंरासा में कोरोना ने दी दस्तक..
एक डॉक्टर व दो गर्भवती महिलाएं निकली कोरोना पॉजिटिव, भौंरासा में कोरोना ने दी दस्तक
डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर खुद पहुंच गए उपचार के लिए अस्पताल
देवास। कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है अब तक कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं जिले में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके चलते कई लोग अब अपनी जांच सरकारी स्तर पर नहीं बल्कि निजी लेबों में भी करा रहे हैं। वहीं कई तो सर्दी, जुकाम से पीडि़त मरीज भी अपनी जांच नीजि लेबों के माध्यम से करा रहे हैं। कहा जाए तो कोरोना का भय भी लोगों में बना हुआ है। अब तक जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां पर कोरोना संक्रमण अब तक नहीं पहुंचा है लेकिन अब जिले के ग्राम भौंरासा में एक निजी चिकित्सक ने अपनी जांच इंदौर के एक निजी लेब पर कराई जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं जिले के सतवास में व शहर में गर्भवती महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। तीनों मरीजों को उपचार के लिए अमलतास अस्पताल में भेजा गया है, वहीं बताया गया है की भौंरासा में चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अमलतास अस्पताल में जाकर भर्ती हो गए थे। देवास में भी उन्होंने कोविड-19 की दोबारा जांच करवाई जिसमें भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिले का ग्राम भौंरासा अभी तक कोरोना के संक्रमण से अछूता था लेकिन वहां भी कोरोना के संक्रमण का खाता खुल गया है। यहां एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नगर पंचायत, तहसील, और पुलिस के अमले द्वारा उनके क्लीनिक क्षेत्र को कंटेनमेंट किया गया है, और वहां प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगाया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर काकड़दा के रहने वाले हैं, और भौंरासा में क्लीनिक चलाते हैं। उन्होंने इंदौर के एक निजी चिकित्सालय में जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुए वे स्वयं अमलतास अस्पताल में जाकर भर्ती हो गए और देवास में भी उन्होंने कोविड-19 की दोबारा जांच करवाई जिसमें भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिजनों ने डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वह अपना मेडिकल टेस्ट कराएं और खुद होम क्वारेंटाइन हो जाएं।
एक जिले में एक शहर में आई गर्भवती महिला आई पॉजिटिव
आज शहर के मोमन टोला भेरूगढ़ क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 24 वर्षीय इस गर्भवती महिला को अगले दो-तीन दिन में ही डिलीवरी होना बताया जा रहा है। जबकि आज 30 जुलाई को सुबह 7 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना हेल्थ बुलेटिन में उक्त महिला के कोरोना संक्रमित होने की कोई जानकारी नहीं थी। संभावना जताई जा रही है की रिपोर्ट आज सुबह 6 बजे के बाद आई हो। आज 10.30 बजे सुबह मेडिकल की टीम उक्त गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराने हेतु लेने के लिए उनके घर पर पहुंची थी। इसी तरह जिले के सतवास की रहने वाली 25 साल की गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला को सर्दी खांसी हो रही थी। जब जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया गया है की जब महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तब सतवास में टीम महिला को लेने पहुंची तो परिजनों ने टीम के साथ वाद-विवाद किया था।
Comments