कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन हुआ मुस्तेद, जिला प्रशासन ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च..
देवास। कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या नए क्षेत्रों में बढ़ने के बाद जिला प्रशासन नगर निगम टीम, पुलिस ने आज शाम को फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के साथ सेनेटाइजर भी मशीनों के माध्यम से किया जा रहा था। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोग जरूरी हो तो बाजार में निकले और मास्क लगाकर रखें। साथ ही कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि एक सप्ताह में जो कोरोना के कैस बढे है, उनको कंट्रोल किया जाएगा। वही टेकरी सीढ़ी मार्ग के समीप सड़क पर मवेशी आ गए थे, जिनसे बचते हुए प्रशासनिक अमले को निकलना पड़ा।

यह था फ्लैग मार्च का रूट
थाना कोतवाली से तहसील चौराहा, शनि मंदीर, मीरा बावडी, शान्तिपुरा, मदन डेरी, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, जनता बैंक, नयापुरा, नाहर दरवाजा, गवली मोहल्ला (कन्टेमेंट एरिया) भोपाल चौराहा, आवास नगर (कन्टेमेंट एरिया), भोपाल चौराहा, एबी रोड होते हुए उज्जैन चौराहा, ईटावा, बीमा हास्पिटल रोड, मुखर्जी नगर (कन्टेमेंट एरिया), चाणक्यपुरी, जयश्री नगर (कन्टेमेंट एरिया), कैला देवी चौराहा, विकास नगर सनसिटी पार्ट -2(कन्टेमेंट एरिया), बालगढ रोड, बालगढ, कबीट कालोनी(कन्टेमेंट एरिया), तहसील चौराहा होते हुए वापस कोतवाली पर समाप्त किया गया।

Comments