टोटल लॉकडाउन के साथ शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद..प्रतिभूति राशी जमा नहीं करने पर हो सकता है ठेका निरस्त..

टोटल लॉकडाउन के साथ शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद
प्रतिभूति राशी जमा नहीं करने पर हो सकता है ठेका निरस्त
देवास। आज रविवार होने के साथ-साथ पूरा जिला पूर्ण रूप से लॉकडाउन है। इसी के साथ ही कलेक्टर ने गत रात्रि को आदेश जारी कर शराब की दुकानें भी बंद करने के आदेश जारी किए थे। जिसके फलस्वरूप आज शहर की दुकानें भी बंद है। अगर शराब की दुकानें खुली पाई गई तो आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।


      गौरतलब है की पिछले सप्ताह रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने के आदेश कलेक्टर ने जारी किए थे, जिसके चलते आज पूर्ण रूप से शहर लॉकडाउन है, फिर भी शहर में पैदल घूमने वाले लोगों की आवाजाही परस्पर जारी रही। वहीं पिछले सप्ताह लॉकडाउन के तहत देशी व विदेशी शराब की दुकानें खुली हुई थी, लेकिन कल रात को कलेक्टर ने शराब की समस्त दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। जिसके चलते पूरे जिले की दुकानें पूर्ण रूप से बंद है। अगर शराब दुकानें खुली पाई गई तो आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं बताया गया है की शराब ठेकेदार गोकरण वर्मा एंड कंपनी को 3 करोड़ 90 लाख की बैंक ग्यारंटी (प्रतिभूति राशी) शनिवार को जमा करना थी किंतु अंतिम तिथि निकल जाने के बाद अब कलेक्टर ने तीन दिन बढ़ाकर अंतिम तिथि 20 जुलाई की है सोमवार तक राशि जमा नहीं होने की स्थिति में शराब का ठेका निरस्त करने की कार्रवाई हो सकती है।

Comments