ऐसा कैसा विरोध..विधायक के मंत्री मण्डल में शामिल न होने पर समर्थकों ने किया विरोध..

45 मिनिट तक चला विरोध प्रदर्शन, समर्थकों ने जमकर की नारेबाजी..

देवास। आज शिवराजसिंह चौहान के कैबिनेट का विस्तार हुआ था, लेकिन कुछ विधायको को मंत्री मण्डल में शामिल नही किया गया था। जिसके चलते समर्थकों ने अपना विरोध भी प्रदर्शित किया था। आज इंदौर में रमेश मेंदोला के मंत्री न बनने के बाद एक समर्थक ने आत्महत्या का प्रयास भी किया था। वही देवास विधायक गायत्री राजे पवार के मंत्री न बनने पर समर्थकों ने स्थानीय सयाजी द्वार पर विरोध प्रदर्शित किया।

साथ ही एबी रोड़ पर लगे बेरिकेट्स भी समर्थकों ने गिरा कर विरोध दर्ज किया। इस बीच पुलिस को भी पहुंची और बेरिकेट्स को पुनः लगवाया गया। विरोध के बीच गायत्री राजे पवार के यहां पहुंचने की चर्चा चल रही थी, लेकिन यहां पर दुर्गेश अग्रवाल और धर्मेंद्र बैस आये जिन्होंने समर्थकों को मनाया था। रात को हुआ विरोध प्रदर्शन करीब 45 मिनिट तक चला था। इस बीच सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी नही रखा गया था।

Comments